धनबाद(DHANBAD) उत्पाद विभाग द्वारा आज निरसा थाना क्षेत्र के गोरगा बस्ती में छापेमारी कर अंग्रेजी शराब की अवैध मिनी फैक्ट्री बरामद किया है.. जहां से भारी मात्रा में नकली अंग्रेजी शराब बरामद किया है..14 पेटी में 124 लीटर विभिन्न ब्रांडों के शराब , जर्किन में रखें 350 लीटर स्प्रिट,04लीटर केरोमिल ,अलग अलग ब्रांड के लेबल , रैपर, लोगो बरामद किया गया है.. मैकडॉवेल, बी 07 ब्रांड के सभी बरामद किया गया अवैध शराब की कीमत बाजार मूल्य के अनुसार करीब तीन लाख रूपया की बताई जा रहीं है..
बताया जाता है कि उत्पाद विभाग के 04 केसों में पहले से आरोपी विकास साहनी अवैध शराब निर्माण का मुख्य धंधेबाज है…एक आदिवासी व्यक्ति के घर के पास अवैध शराब निर्माण के लिए किराये पर घर ले रखा था..इन सभी अवैध शराब को चुनाव के समय खपाने की योजना थी…इससे पहले उत्पाद विभाग ने इस कारोबार उजागर कर दिया..शराब माफिया विकास साहनी फिलहाल फरार चल रहा है..इसके विरुद्ध क्राइम कंट्रोल एक्ट के तहत कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग ने वरीय पुलिस अधिकारी से भी अनुशंसा किया है…
धनबाद उत्पाद विभाग के सहायक उत्पाद आयुक्त संजय कुमार मेहता के अनुसार डीसी एसएसपी और चुनाव आयोग के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ लगातर छापेमारी की कार्रवाई चल रहीं है..चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने से अब तक 10 लाख रूपया मूल्य के शराब जब्त किया जा चुका है..सहायक उत्पाद आयुक्त के अनुसार आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.. वहीं चुनाव मतदान के दौरान के साथ इस बार पड़ोसी जिले में मतदान के दौरान भी जिले में शराब बंदी की जायेगी….धनबाद में शराब बंदी के दौरान करीब 15 करोड़ के राजस्व नुकसान का अनुमान है…हालांकि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने शराब माफियाओं के खिलाफ भी मुहिम छेड़ रखा है..
NEWS ANP के लिए नितेश के साथ कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट…
