मुंबई(MUMBAI) रशिया और मिथुन। राज कपूर के बाद अगर कोई भारतीय सितारा रशिया के लोगों के लिए सबसे चहेता भारतीय स्टार बना तो वो मिथुन दा ही रहे। ये तस्वीरें उस दौर की हैं जब मिथुन दा डिस्को डांसर की रिलीज़ के बाद रशिया गए थे। मिथुन दा को डिस्को डांसर फिल्म मिलने की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है।
तो चलिए, जान लेते हैं। डिस्को डांसर से पहले मिथुन दा ढेर सारी फिल्मों में काम कर चुके थे। पहली फिल्म मृगिया के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिला था। लेकिन उसके बाद उनका करियर थोड़ा डांवाडोल रहा। कुछ फिल्में बहुत अच्छी आई। तो कुछ बहुत ही खराब। मिथुन उन दिनों तकदीर का बादशाह नाम की फिल्म में काम कर रहे थे। और उस फिल्म में उनके डायरेक्टर थे बी सुभाष। फिल्म में एक डांस नंबर था। और बी सुभाष मिथुन की परफॉर्मेंस से बहुत खुश थे।
लंच के बाद मिथुन ने मेकअप रूम से बाहर आने से मना कर दिया। मिथुन उन दिननों काफी उदास थे। क्योंकि उनकी फिल्म उन्नीस बीस फ्लॉप हो गई थी। मिथुन की मनोस्थिति को समझते हुए बी सुभाष ने उनसे कहा कि तुम टेंशन मत लो। ये फिल्म फिनिश हो जाने दो। उसके बाद मैं तुम्हें एक बहुत बड़ी और सुपरहिट फिल्म दूंगा। और उसी वक्त बी सुभाष ने मिथुन को डिस्को डांसर फिल्म के बारे में थोड़ा सा बताया। उस फिल्म के बारे में सुनकर मिथुन बड़े एक्सायटेड हुए। उनकी आंखों में चमक आ गई थी। फाइनली डिस्को डांसर बनी और रिलीज़ हुई। और मिथुन ने इस दफा कमाल कर दिया। ये फिल्म मिथुन की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई।
जिस वक्त इस फिल्म को मॉस्को फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर करने की बात हुई तो डायरेक्टर बब्बर सुभाष काफी हिचकिचा रहे थे। उस वक्त वो नहीं चाहते थे डिस्को डांसर को मॉस्को फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जाए। क्योंकि उन्हें लगता था कि इस तरह के फेस्टिवल में तो दो बीघा ज़मीन जैसी फिल्में ही पसंद की जाती हैं। मगर तब स्मिता पाटिल ने बी सुभाष को समझाया कि आर्ट कई तरह की होती है। ज़रूरी नहीं की ऐसे फिल्म फेस्टिवल में सिर्फ डार्क फिल्में ही पसंद की जाती हैं। तुम अपनी फिल्म भेजो तो सही।
स्मिता पाटिल की बात मानकर बी सुभाष ने मॉस्को फिल्म फेस्टिवल में डिस्को डांसर को सबमिट कर दिया। दोपहर करीब तीन बजे डिस्को डांसर का प्रीमियर शुरु हुआ और लगभग छह बजे जब फिल्म खत्म हुई तो मिथुन रशिया में नए भारतीय स्टार के तौर पर मशहूर हो चुके थे। फिल्म को स्टैंडिंग ओविएशन मिला था। लोग मिथुन के ऑटोग्राफ लेने के लिए टूट पड़े। ये जो तस्वीरें आप देखरहे हैं ये उसी वक्त की तस्वीरें हैं। डायरेक्टर बी सुभाष ने एक दफा एक इंटरव्यू में कहा था,”मुझे नहीं पता कि ये सच है या झूठ। मगर जब सोवियत संघ के पूर्व राष्ट्रपति मिखाईल गोर्बाचोव भारत आए थे तो प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने अमिताभ बच्चन को उनसे मिलाते हुए कहा था कि ये भारत के सबसे बड़े फिल्मस्टार हैं। मगर गार्बोचोव ने कहा था कि मेरी पत्नी तो सिर्फ राज कपूर को जानती है। और मेरी बेटी मिथुन को”
NEWS ANP के लिए मुंबई से बीरो रिपोर्ट…