बाघमारा(BAGHMARA)BCCL के बरोरा प्रक्षेत्र के AMP कोलियरी KKK CL रेलवे साइडिंग से वित्तिय बर्ष2023-24में कोयले के सम्प्रेषण कार्य निर्वाध गति से हुआ है।रेलवे साइडिंग के लोडिंग कार्य के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा रैक लदायी कार्य सामान्य तरीके से करने के वजह से ओभर लोड और अंडर लोड की समस्या प्रबंधन के समक्ष नही आई है।
BCCLके बरोरा महाप्रबंधक पीयूष किशोर,ए एम पी कोलियरी के पी ओ काजल सरकार, ए जी एम जी के मेहता, प्रबंधक यशवंत सिंह, सेल्स प्रबंधक राज चंद्रा,डी वाई मैनेजर परमेन्द्र कुमार, साइडिंग मैनेजर पी टी आर राज ने लोडिंग सुपरवाजर, पेलोडर ऑपरेटर लदायी कार्य में लगे बधाई और पारितोषिक, मिठाईयां दी।
इस अवसर पर ए जी एम जी के मेहता ने कहा कि महाप्रबंधक पीयूष किशोर के कुशल नेतृत्व के वजह से के के सिक रेलवे साइडिंग से रैक लदायी में अंडर लोड और ओवर लोड की समस्या नही आयी।इससे कंपनी को काफी फायदा हुआ।उन्होंने कहा कि के के सीएल रेलवे साइडिंग के कर्मचारी और अधिकारियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया इसके लिए साप्ताहिक व मासिक मॉनिट्रिग कर कंपनी के सभी अधिकारी और कर्मचारियों ने अपने कार्य का निवाहन अच्छे से किया है।इस कार्य के लिए पुरस्कृत भी किया गया।
NEWS ANP के लिए बाघमारा से धरमेन्द्र सिंह की रिपोर्ट…
