प्रेस क्लब कतरास की चुनावी अधिसूचना जारी, 3 मार्च को होगा चुनाव, कुल 15 पदों के लिए होगा मतदान…

धनबाद(DHANBAD)कतरास: प्रेस क्लब कतरास का चुनावी विगुल बज गया है. प्रेस क्लब के अधिकृत चुनाव पदाधिकारी सह संरक्षण मंडली पत्रकार उमेश श्रीवास्तव, दिलीप वर्मा, राज कुमार मधु, अजय राणा, मुस्तकीम अंसारी ने चुनाव से संबंधित मंगलवार रात्रि 12 बजे अधिसूचना जारी कर दिया है. जिसमें पत्रांक संख्या PCK – 01 दिनांक: 20-2-2024 के आलोक में 21-2-2024 से प्रेस क्लब कतरास का एक मात्र WhatsApp ग्रुप PCK चुनाव 2024 ही संचालित है.

प्रेस क्लब कतरास के नाम से कोई और दूसरा आधिकारिक WhatsApp ग्रुप नहीं है. क्लब के कोई भी सदस्य प्रेस क्लब कतरास के नाम से व प्रेस क्लब कतरास का लोगो लगाकर WhatsApp ग्रुप संचालित नहीं कर पायेंगे। ऐसा करने से चुनाव प्रभावित हो सकता है. आदर्श आचार संहिता का पालन करना प्रत्येक सदस्यों का कर्तव्य व दायित्व बनता है। आचार संहिता का पालन करते हुए चुनाव टीम का सहयोग करने को कहा गया है।

दोषी पाये जाने पर उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिए चुनाव प्रभारी स्वतंत्र है। चुनाव टीम के अनुसार प्रेस क्लब कतरास चुनाव 2024 व्हाट्स एप्प से जुड़े 65 सदस्य ही सक्षम पाये गए हैं जो चुनाव के दिन अपना मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं।

चुनाव कार्यक्रम इस प्रकार है
24 व 25 फरवरी 2024 दिन शनिवार व रविवार को नामांकन पत्र बिक्री व भरने की तिथि, समय 10 से 2 बजे तक।
जिन पदों के लिए चुनाव होना है:

  1. अध्यक्ष -1
  2. कार्यकारी अध्यक्ष -1,
    (नामांकन शुल्क: 2500 रुपये)
  3. महासचिव – 1, (नामांकन शुल्क: 2000 रुपये)
  4. कोषाध्यक्ष -1 (नामांकन शुल्क: 1500 रुपये)
  5. उपाध्यक्ष – 5, सह सचिव-5, (नामांकन शुल्क: 1000 रुपये)
  6. संगठन सचिव-1, (नामांकन शुल्क: 1100 रुपये)
    26 फरवरी 2024 दिन सोमवार को नामांकन वापसी की तिथि। नाम वापसी पर कोई देय रकम वापस नहीं की जायेगी। एक सदस्य सिर्फ एक ही पद पर नामांकन कर सकेंगे.
    27 फरवरी 2024 मंगलवार को नामांकन पत्र की स्क्रूटनी व प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी।
    मतदान की तिथि
    चुनाव 3 मार्च 2024 दिन रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक मतदान होगा. चुनाव पांच एडवोकेट पैनलों के साथ कराये जायेगे। उसी दिन चुनाव परिणाम की घोषणा कर दी जायेगी। उस दिन कोई भी प्रत्याशी सूर्य मंदिर परिसर या प्रेस क्लब कतरास के आस-पास
    किसी भी तरह के कार्यक्रम आयोजित नहीं कर पायेंगे। मतदाताओं के रिफ्रेशमेन्ट के लिए चुनाव समिति द्वारा अल्पाहार, चाय, बिस्कुट, पानी की व्यवस्था की जायेगी।
    मतदान के लिए एक बार में सिर्फ दो ही मतदाता मतदान करने के लिए मतदान केंद्र में प्रवेश कर पायेंगे।
    संरक्षक मंडली पर्यवेक्षक के तौर पर मतदान केंद्र में मौजूद रहेंगे और उन्हीं की निगरानी में सारे चुनावी कार्य संपन्न होगें।
    चुनावी कार्यक्रमों की घोषणा के बाद स्वत: आचार संहिता लग गया है जो कि चुनाव के दिन तक जारी रहेगा। सदस्यों से उसका शालीनता से पालन करने और मर्यादा में रहकर कोई कार्य करने को कहा गया है। क्योंकि वे समाज के सजग प्रहरी के रूप में जाने जाते हैं। व्यक्तिगत टीका टिप्पणी से भी बचने की हिदायत दे दी गयी है।

NEWS ANP के लिए धनबाद से अंजलि चक्रवर्ती की रिपोर्ट….

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *