धनबाद (DHANBAD):परिवर्तन निदेशालय ED अवैध बालू मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए जदयू विधान परिषद राधा चरण साह की करीब 26 करोड़ और जगनारायण सिंह वी सतीश कुमार के 12.96 करोड रुपए की संपत्ति जप्त कर ली है। कुर्की की गई एक संपत्ति धनबाद और दूसरी कहीं अन्य मौजूद है यह कार्रवाई बिहार पुलिस द्वारा ब्रॉडसन कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड और मेजर्स आदित्य मल्टी कॉम प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज दो दर्जन से अधिक प्राथमिक क्यों के आधार पर की है.
ईडी के जांच में या बाद भी सामने आई है कि आदित्य मल्टी-कॉम कंपनी में मलिक आना हक में राधा चरण सा और उनके बेटे कन्हैया कुमार की भी बड़ी रिश्तेदारी है.अवैध तरीके से बालू खनन करके बेचने से राज्य सरकार को करीब 400 करोड़ से अधिक का राजस्व का नुकसान हुआ है.
हवाला नेटवर्क का उपयोग कर आए को छुपाने की कोशिश
ईडी अपनी जांच में खुलासा किया है कि राधा चरण वाला नेटवर्क का प्रयोग कर अपने बेटे कन्हैया प्रसाद की सहायता से गलत तरीके से अर्जित आय को छुपा रहे थे। शाह के साथ इस धंधे में अन्य दो रुपी जगनारायण सिंह और सतीश कुमार भी शामिल है।ईडी ने पिछले वर्ष राधाचरण सा उनके बेटे कन्हैया प्रसाद और बोर्ड सन कमोडिटीज के निर्देशकों में मिथिलेश कुमार सिंह पवन सिंह और सुरेंद्र कुमार जिंदल को गिरफ्तार किया था वर्तमान में वह सभी न्यायिक हिरासत के तहत जेल में बंद है वहीं आदित्य मल्टी काम के निर्देशकों में शामिल जगनारायण सिंह और सतीश कुमार भी जेल में है।