रांची(RANCHI) ईडी ने जमीन और अवैध खनन मामले में अभिषेक श्रीवास्तव उर्फ पिंटू डीएसपी प्रमोद मिश्रा व प्रीति कुमारी को सामान भेजा है सभी को पूछताछ के लिए रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में बुलाया गया है दीदी ने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार रहे पिंटू को 18 मार्च को दिन के 11:00 बजे आने को कहा है पिंटू से पहले भी पूछताछ की जा चुकी है.
साहिबगंज के तत्कालीन डीएसपी प्रमोद मिश्रा को 19 मार्च को बुलाया गया है
उन पर अवैध खनन के किंगपिन के रूप में चिन्हित पंकज मिश्रा को क्लीन चिट देने का आरोप है प्रमोद मिश्रा को पहले भी सामान जारी किया गया है साहिबगंज टोल विवाद मामले में थाना में दर्ज प्राथमिक में 24 घंटे के अंदर ही डीएसपी प्रमोद मिश्रा ने पंकज मिश्रा वह मंत्री आलमगीर आलम को निर्दोष करार दिया था दूसरी और ईडी ने बढ़ गई अंचल स्थित जमीन खरीद मामले में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अविनाश कुमार के पत्नी प्रीति कुमारी को भी समन जारी कर 20 मार्च को पेश होने को कहा है। प्रीति कुमारी से पहले भी एक बार पूछताछ की जा चुकी है.
साहिबगंज जिला में 1250 करोड रुपए के अवैध खनन मामले में आरोपी कृष्णा शाह भगवान भगत और टिंकल भगत के खिलाफ गुरुवार को पीएमएलए के विशेष कोर्ट में आरोप गठित किया गया था इनके खिलाफ आप कोर्ट में मुकदमा चलेगा सुनवाई के दौरान कोर्ट ने इन पर लगे आप को पढ़कर सुनाएं आरोपियों ने खुद को बेकसूर बताया तीन का डिस्चार्ज पिटीशन कोर्ट से पहले ही खारिज हो चुका है जबकि कृष्ण को हाई कोर्ट से जमानत मिल चुकी है जबकि भगवान भगत व टिंकल जेल में बंद है.
NEWS ANP के लिए रांची से V SIngh की रिपोर्ट..
