रांची(RANCHI) : जमीन घोटाला मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय से आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां सीएम आवास पहुंच चुकी है. सीएम आवास पहुंचने के बाद ईडी के अधिकारियों की आई कार्ड की जांच की गई. उसके बाद सभी को अंदर जाने दिया गया. बताया जा रहा की सीएम हेमंत से पूछताछ शुरू हो गई है. बताया जा रहा कि एक दर्जन से अधिक ईडी के अधिकारी पहुंचे है.

जानकारी के मुताबिक, ईडी की टीम सीएम और उनके पारिवारिक सदस्यों द्वारा अर्जित संपत्ति के आर्थिक स्रोतों से जुड़े सवाल पूछ सकती है. साथ ही संबंधित बिंदुओं पर मुख्यमंत्री का बयान भी दर्ज किया जायेगा.
इस दौरान विधि-व्यवस्था के साथ ईडी ऑफिस व अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर पूरी तैयारी की गयी है.वहीं एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा भी सीएम हाउस के बाहर मौजूद हैं. उन्होंने सीएम हाउस के बाहर सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल ली है. बाहर 900 पुलिस के जवान तैनात है.
NEWS ANP के लिए रांची से V SIngh की रिपोर्ट..
