जमुरिया(JAMURIA):जमुरिया थाना अंतर्गत श्रीपुर फाड़ी क्षेत्र के निघा नीचे सेंटर में गुरुवार सुबह एक क्वार्टर को लेकर विवाद खड़ा हो गया। जानकारी के अनुसार, क्वार्टर नंबर NHS 27/309, जिसे ECL प्रबंधन की ओर से सीमा राय को अलॉट किया गया था, पर किसी और ने कब्ज़ा करने की कोशिश की।
सीमा राय का आरोप है कि जब वह अपने भतीजे के साथ क्वार्टर पर पहुँचीं तो देखा कि उनके लगाए गए ताले के ऊपर एक और ताला जड़ा हुआ है। आरोप है कि नजरुल और इमरान नामक व्यक्तियों ने उनका ताला तोड़कर क्वार्टर के अंदर प्रवेश किया और नया ताला लगा दिया।
जब इस बाबत दोनों से पूछा गया तो नजरुल ने दावा किया कि उन्हें चाबी ECL से मिली है। वहीं, नजरुल और इमरान ने सीमा राय के लगाए आरोपों को नकारते हुए खुद पर लगे आरोपों को गलत बताया।
वही नजरुल ने कहा की इस क्वाटर को बेचने लिए अभिनाश पासवान जो HMS से जुडा है कई दिनों से ग्राहक ढूंढ़ रहा था और एक लाख रुपये दाम रखा था, मुझसे से भी कहा था पर मैं उससे कहा कि यह किसी के नाम पर एलॉटेड है तो तुम इसको कैसे भेज सकते हो फिर उसने कहा कि तुम कस्टमर ढूंढ लो और मैं कोलियरी में मैनेजमेंट को समझ लूंगा तब मैंने कहा कि नहीं मैं इस तरह के मामले में तुम्हारे साथ नहीं हूं और मुझे इस तरह की उम्मीद मत रखो अविनाश पासवान ने कहा कि यह व्यक्ति अविनाश पासवान जो की एचएमएस से संबंधित है यह एसएमएस के एरिया जेसीसी मेंबर राजकुमार सिंह उर्फ लुलु के साथ रहता है और पीसीएल के क्वार्टर को कब्जा कर गलत तरीके से खरीद बिक्री के काम में लिप्त है इसका साफ कहना है की कोई ना कोई बड़ा नेता या फिर कहीं से इसको संरक्षण प्राप्त है तभी वह इस तरह का विश्वास कर पा रहा है
घटना की जानकारी सीमा राय ने स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और पूरे मामले की छानबीन की। पुलिस का कहना है कि महिला को इस संबंध में ECL प्रबंधन से औपचारिक शिकायत करनी चाहिए। फिलहाल सीमा राय अपने अलॉटेड क्वार्टर के बाहर खड़ी होकर न्याय की मांग कर रही हैं।
इधर, निंघा ECL क्षेत्र में कई क्वार्टरों की खरीद-बिक्री किए जाने के आरोप भी सामने आए हैं। इस पर यूनियन नेताओं ने इसे गंभीर मुद्दा बताया है और मांग की है कि प्रबंधन को इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए।
NEWSANP के लिए अतीक रहमान की रिपोर्ट…

