कोचिंग संस्थान की लापरवाही से IAS की तैयारी करने वाले तीन छात्रों की डूबने से हुई मौत..कोचिंग सेंटर के मालिक समेत 02 गिरफ्तार

नई दिल्ली (NEW DELHI)दिल्ली की राउस आईएएस स्टडी सर्किल कोचिंग में पानी भरने से दो छात्राओं और एक छात्र की मौत हुई है। ओल्ड राजेंद्रनगर स्थित कोचिंग में बंद शनिवार शाम करीब 6:20 बजे भारी ब्ल बारिश के बाद पानी भर गया था। रूप तब बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी में 18 पर युवा थे, जो वहीं फंस गए। कोचिंग नी संचालकों ने बेसमेंट में 8 फीट नीचे में लाइब्रेरी बनाई है। अब जांच में कई खामियां सामने आ रही हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, बेसमेंट में ने पानी रोकने के लिए गेट बंद किया गया था। प्रेशर बढ़ा तो पानी गेट तोड़कर 2 मिनट में लाइब्रेरी में भर गया। बेसमेंट के दरवाजे में कुछ दिन पहले ही बायोमेट्रिक सिस्टम लगा था। शायद पानी भरने और बिजली न होने से यह – फेल हो गया। एक छात्र अनुराग ने बताया कि उसे बाहरी लोगों ने रस्सी की मदद से बाहर निकाला। कुछ छात्रों ने बताया, शनिवार शाम 6:35 बजे सूचना देने के बावजूद रेस्क्यू टीम को आने में समय लगा।

दिल्ली पुलिस ने कोचिंग मालिक अभिषेक गुप्ता और को-ऑर्डिनेटर को गिरफ्तार कर लिया।

दिल्ली एमसीडी ने करोल बाग जोन में बेसमेंट में चल रही 8 कोचिंग की पहचान कर 3 सील की हैं। दिल्ली में 5 हजार कोचिंग और सेल्फ स्टडी सेंटर हैं। इनमें 60% के पास ही फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट है।

दोषियों पर कार्रवाई के लिए प्रदर्शन, छात्र हिरासत में

मौत के जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई और मुआवजे की मांग को लेकर छात्र शनिवार देर रात से ही प्रदर्शन कर रहे हैं। रविवार को करोल बाग मेट्रो स्टेशन के बगल की सड़क जाम की। पुलिस ने हटाने की कोशिश की तो झड़प हो गई। इसके बाद पुलिस ने कुछ छात्रों को हिरासत में लिया। प्रदर्शन रविवार देर रात तक जारी था। इस बीच,

राउस के स्टूडेंट दिव्यासु यादव ने कहा, मैंने यहां पढ़ने के लिए 1.75 लाख रु. फीस दी है। इसके बावजूद हमारी सुरक्षा की व्यवस्था नहीं है।

21 से 29 साल के थे मृतक, श्रेया घर में सबसे बड़ी थी

मृतकों में बिहार की तान्या सोनी (21), श्रेया यादव (22) और छात्र नेविन डेल्विन (29) शामिल हैं। तान्या वर्तमान में तेलंगाना के सिकंदराबाद, श्रेया यूपी के आंबेडकरनगर तो नेविन केरल के एर्नाकुलम के थे। तान्या और श्रेया इसी कोचिंग में थीं। नेविन जेएनयू से पीएचडी छात्र थे।

दिल्ली पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है..जांच में कोचिंग के दस्तावेज के साथ बेसमेंट में पानी निकासी की सुविधा क्यों नहीं थी इसकी भी जांच की जायेगी..

News ANP के लिए दिल्ली से ब्यूरो रिपोर्ट..

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *