झरिया (JHARIYA)धून बदली तर्ज पुरानी बताते चलें कि धनबाद जिला में नये पुलिस कप्तान के पदभार ग्रहण करते ही अवैध कोयला कारोबारियों की सम्राज्य पर ग्रहण लगते ही। अवैध रुपी खनन कारोबारी छाई और पत्थरों की गाढ़ी कमाई करने में जुट गए हैं।
जिसे बंगला ईंट भट्टे में खपाने के साथ साथ पत्थरों को क्रेशर फैक्ट्री में खपाया जाता है जहां इनका मोटी कमाई होती है। ऐसा ही एक मामला देखने को मिला। बस्ताकोला क्षेत्र संख्या 9 के राजापुर परियोजना अंतर्गत कुकर तोपा स्थित लगभग एक महिना से अवैध रुपी खनन कर छाई की कटाई कर मोटी कमाई की जा रही थी। जिससे आसपड़ोस में रहने वाले लोगों के बीच कभी भी बड़े हादसे के शिकार होने की संभावना बनी हुई थी।

जिसकी सूचना परियोजना पीओ को दी गई थी। जिसके निर्देशानुसार शुक्रवार को परियोजना मैनेजर आर एन प्रसाद ओभरमेन रामवचन यादव के आलावे सीआईएसएफ टीम के एएसआई पी एल वर्मा अपने दलबल के साथ युक्त स्थल पर हाइवा गाड़ी के साथ पेलोडर मशीन लेकर पहुंचे। जहां मिट्टी पत्थर आदि से अवैध उत्खनन माइंस की भराई की गई। वही स्थानीय लोगों की मानें तो लोगों ने बताया कि राजु नामक व्यक्ति द्वारा यह घटना को अंजाम दिया जा रहा है,
जो रात्रि को तीन से चार बजे भोर तक कई ट्रैक्टर को लगाकर दर्जनों मजदूरों से कटिंग कार्य करवाया जाता है और सुबह होते-होते अपना बोरिया बिस्तर समेटकर चलते बनता है। ताकि इसकी भनक किसी को कानों कान तक ना लग सके।
NEWS ANP के लिए झरिया से अरविन्द सिंह की रिपोर्ट…
