
बाघमारा(BAGHMARA):रेल मंत्रालय के आद्रा डिविजन के मंडल रेल प्रबंधक सुजीत नरूला ने खानुडीह स्टेशन का दौरा किया। गेट नंबर 26 के निकट अंडर पास पुल निर्माण स्थल का निरीक्षण किया । और कहाँ कि गेट नंबर 27 पूर्बी केबिन के पास बनने वाले रोड ओवर ब्रिज निर्माण की सभी प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है ।अब सिर्फ झारखण्ड कैबिनेट से स्वीकृति मिलनी बाकी है ।आद्रा रेल मंडल प्रबंधक नरूला ने दूरभाष पर बाघमारा विधायक ढुल्लु महतो से आग्रह किया कि झारखण्ड सरकार से अप्रूवल कराने में सहयोग करें।
मौके पर विधायक प्रतिनिधि शत्रुघ्न महतो ,सांसद प्रतिनिधि विजय शर्मा, राजू शर्मा,भाजपा प्रखंड अध्यक्ष बच्चू राय, गौतम गोप, महेश पासवान, अनिल उपाध्याय, सोनू कुमार मंजीत सिंह, राजु चौहान, बैजनाथ यादव, शिव कुमार यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने DRM का स्वागत किया।, सांसद प्रतिनिधि विजय शर्मा ने यात्री सुविधाओं से संबंधित मांग पत्र सौंपा ।
सौपे गए मांग पत्र में ट्रैन संख्या 12443,12444और 22857,22858का ठहराव खानुडीह स्टेसन में पूर्वात किया जाय। , बोकारो हावड़ा को खानुडीह हो कर चलाया जाए, एक मेमू ट्रेन खानुडीह आद्रा के बीच चलायी जाये।मंडल रेल प्रबंधक ने सभी मांगो पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया।