सिन्दरी , (SINDRI)धनबाद के सिंदरी मदर टेरेसा स्कूल में हर्ल सिंदरी के द्वारा वर्ग पंचम, स्षटम एवं सप्तम वर्ग के विद्यार्थियों के बीच स्वच्छ का पखवाड़ा के तहत ड्राइंग प्रतियोगिता कराई गई । जिसमें 162 विद्यार्थी बच्चे और बच्चियों ने भाग लिया ..
इस कार्यक्रम में हर्ल के सी एस आर अधिकारी श्री मंजुल जैन ने बच्चों को पेड़ लगाने एवं पर्यावरण को स्वच्छ रखने में मदद करने के लिए करने के लिए प्रेरित किया, इसमें कंपनी के एम डी मंजूर अली के अलावा शिक्षक अरुण प्रसाद, प्रिया मिस , शिखा मैम आदि भी शामिल रही विद्यालय के प्रधानाध्यापक राधे श्याम प्रसाद ने अतिथियों का स्वागत किया , साथ ही बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
NEWS ANP के लिए सिन्दरी से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट।