बाघमारा(BAGHMARA) दुगदा थाना क्षेत्र के दुगदा डाउन कालोनी निवासी सह बाघमारा कालेज बाघमारा के इतिहास विभाग के प्रोफेसर डाक्टर राम संजीवन सिंह की दोपहर तीन बजे हृदय गति रुकने से निधन हो गया। बताते चलें कि प्रोफेसर राम संजीवन सिंह दोपहर में कालेज से आने के बाद खाना खाकर मोबाइल से बात कर रहे थे।
इसी दौरान अचानक गिर पड़े। पड़ोसियों एवं सगे संबंधियों ने उन्हें उठाकर डीवीसी अस्पताल चंद्रपुरा पहुंचाया। जांचोपरांत चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बीजीएच बोकारो भेजा। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। चिकित्सकों ने मौत का कारण शूगर का अत्याधिक लो होना बताया।
मृत प्रोफेसर राम संजीवन सिंह के शव को उनके पैतृक निवास स्थान बौरिया, वैशाली बिहार ले जाया गया जहां उनकी अंतिम संस्कार किया जाएगा। प्रोफेसर संजीवन सिंह एक प्रोफेसर के साथ साथ मिलनसार व्यक्ति थे।
उनकी मौत की खबर फैलते ही दुगदा क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। मृतक अपने पीछे पत्नी के अलावे तीन पुत्र को छोड़ गए।
NWES ANP के लिए बाघमारा से धर्मेन्द्र सिंह की रिपोर्ट…
