देवघर के जसीडीह थाना क्षेत्र के घोरलास गांव में मां-बेटे की मौत से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। 32 साल की मिनी देवी और उसके 7 साल के बेटे राजकुमार का शव उनके घर से मिले। आशंका जताई जा रही है
कि गला घोंट कर दोनों को मौत के घाट उतारा गया है। मिनी का पति बुधन राय टेम्पू चलाता है। आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि बुधन किसी काम से बाहर गया हुआ था। सरासनी गांव की रहने वाली मिनी अपने पति और बेटे के साथ नये घर में रह रही थी। उसका नया घर जसीडीह के ही घोरलास गांव में है। पड़ोसियों के अनुसार वह थोड़े-बहुत पैसे ब्याज पर लगाती थी। घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। वहीं मिनी के हिसाब-किताब वाली डायरी भी गायब था। पुलिस मामले की तप्तीश में जुटी है।
NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट..