कतरास(KATRAS): लिलौरी स्थान मुक्ति धाम में स्व. महावीर महतो के 9वीं पुण्यतिथि के अवसर पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमे स्व.महावीर महतो के पुत्र प्रदीप महतो ने पिता महावीर महतो के पुण्यतिथि पर बाघमारा वासियों के लिए शव वाहन दान किया। इसकी सेवा बाघमारा वासियों को निःशुल्क सेवा प्राप्त होगा।
प्रदीप महतो ने कहा कि बाघमारा के लोगों के लिए यह सुविधा निःशुल्क है।कार्यक्रम में विधिवत मंत्रोचारण के साथ शव वाहन दान हेतु कार्यक्रम की शुरुवात की गई।
प्रदीप महतो ने बताया कि पिता महावीर महतो शिक्षक के रूप में अपनी सेवा दी और उन्ही के विचारों से इस कार्य को करने की प्रेरणा मिली की सुदूर गांव में सुविधा का अभाव होता है। लोगों की समस्या को देखते हुए वर्ष 2023 में एक एंबुलेंस दिया गया था। वर्ष 2024 में शव वाहन दान दिया हूं। इसका रख रखाव स्व.महावीर महतो स्मारक समिति करेगी। यह सेवा लोगों को निःशुल्क मिलेगी। बाघमारा वासियों को शव वाहन का लाभ लेने के लिए समिति द्वारा टोल फ्री नंबर 9471711847 जारी किया गया है.
NEWS ANP के लिए कतरास से जीतेन्द्र कुमार की रिपोर्ट..
