धनबाद(Dhanbad)-डीसी वरुण रंजन के निर्देश पर जिला खनन टास्क फोर्स ने रविवार की रात से सोमवार सुबह तक जिले के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर 54 ट्रक पकड़े हैं इन पर एक 1350 मेट्रिक टन अवैध कोयला लदा था।इसकी अनुमानित कीमत करीब डेढ़ करोड़ बताई जा रही है,अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ जिले में अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है, इससे पहले कभी भी इतनी बड़ी संख्या में ट्रक और इतनी अधिक मात्रा में कोयला जप्त नहीं हुआ था। इस दौरान 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है, इनमें पांच चालक और एक खलासी है वहीं कई वाहनों के चालक मौके से फरार हो गए।
वही आपको बताते चले कि शनिवार की रात भी 12 ट्रक अवैध कोयला जब्त किया गया था, वहीं रविवार की रात कोयला चोरी के खिलाफ 11:00 बजे से सुबह 4:30 बजे तक जीटी रोड में छापेमारी अभियान चलाया गया इस दौरान तोपचांची से अवैध कोयला लोड 44 और हरिहरपुर थाना क्षेत्र से 10 ट्रैकों को पकड़ा गया।
सभी पर करीब 25 -25 टन कोयला लोड था ।आपको बता दे कि पकड़े गए ट्रक ड्राइवर एवं खलासियों के पास से कोयले से संबंधित कोई भी वैध कागजात और परिवहन चालान नहीं मिले पूछताछ में ट्रक चालकों ने बताया कि महुदा भट्टी तेतुलिया में अवैध खनन के बाद कोयले को लोड कर बिहार की तरफ जा रहे थे.जबकि कोयला लगभग 1350 टन है. ट्रक मालिकों और चालकों के खिलाफ तोपचांची वह हरिहरपुर थाना में केस दर्ज कराया गया है.
छापेमारी में पर्ल कोक लोड तीन ट्रक भी पकड़े गए हैं जिनके कागजात की जांच की जा रही है। इधर टास्क फोर्स की कार्रवाई के बाद फिर यह बात प्रमाणित हो गई है कि जिले में अवैध खनन जारी है खनन के बाद कोयले की गलत तरीके से ट्रांसपोर्टिंग भी हो रही है कोयले के अवैध खनन भंडार व परिवहन रोकने में पुलिस व सीआरपीएफ की भूमिका संदिग्ध दिख रही है।
छापेमारी टीम में एसडीओ उदय रजक, डीटीओ राजेश कुमार सिंह, माइंस इंस्पेक्टर विनोद बिहारी प्रमाणिक, समेत निरसा, बाघमारा और गोविंदपुर के सीईओ शामिल थे.

इन थाने क्षेत्र से ट्रक गुजरे पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
पकड़े गए ट्रक चालकों के मुताबिक अवैध कोयला महुदा भट्टी और तेतुलिया से लोड किया गया था. अवैध कोयला लदे ट्रक भाटडीह, महुदा, खरखरी, मधुबन सोनाडीह कतरास होते राजगंज थाना क्षेत्र पहुंचे जहां कोयले का कांटा हुआ।वही जिन्हें कांटा नहीं करना था वह भाटडीह महुदा से तोपचांची जाने के लिए मधुबन बरोरा व बाघमारा थाना क्षेत्र से गुजर कर तोपचांची पहुंचे। ऐसे में सवाल उठता है कि सड़कों पर संबंधित स्थान की पुलिस की तैनाती के बावजूद इन पर नजर क्यों नहीं पड़ी?
NEWS ANP के लिए धनबाद से अंजली चक्रवर्ती की रिपोर्ट….