
निरसा(NIRSA):जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक एच. पी.जनार्दनन ने संयुक्त रूप से आज देर संध्या निरसा विधानसभा क्षेत्र हेतु चिन्हित डिस्पैच सेंटर डॉन बॉस्को स्कूल का निरीक्षण किया।
निरसा विधानसभा क्षेत्र हेतु चिन्हित डॉन बॉस्को स्कूल में डिस्पैच सेंटर के अलावा सीएपीएफ के रुकने की भी व्यवस्था हेतु भी चिन्हित किया गया है। जिसे लेकर उपायुक्त एवं एसएसपी ने आवश्यक सुविधाएं(पानी, बिजली, शौचालय, चार्जिंग पॉइंट, पंखा आदि) उपलब्ध कराने हेतु निरसा प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया।
मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा, वरीय पुलिस अधीक्षक एच. पी.जनार्दनन, नगर आयुक्त रविराज शर्मा, प्रखंड विकास पदाधिकारी इंद्रलाल ओहदार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सुनिल कुमार सिंह समेत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहें।
NEWS ANP के लिए निरसा से संतोष साव की रिपोर्ट…
#चुनावकापर्व
#Desh_ka_Garv
#Lok_Sabha_Election_2024
#Team_PRD_Dhanbad