धनबाद(DHANBAD): गणतंत्र दिवस के अवसर पर रणधीर वर्मा स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आरपीएसएफ, झारखंड सशस्त्र पुलिस – 3 गोविंदपुर, जिला सशस्त्र बल (पुरुष), जिला सशस्त्र बल (महिला), गृह रक्षक वाहिनी, एनसीसी (बॉयज), एनसीसी (गर्ल्स) के प्लाटून ने परेड में हिस्सा लिया।
जिला सशस्त्र बल (महिला) बल को प्रथम, सीआईएसफ को द्वितीय एवं सीआरपीएफ को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
जिला सशस्त्र बल (महिला) को उपयुक्त श्री वरुण रंजन, सीआईएसफ को वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदीप पी जनार्दनन एवं सीआरपीएफ को उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह ने पुरस्कार प्रदान किया।
NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट..