DHANBAD JAIL: जेल IG ने धनबाद मंडल कारा का किया निरीक्षण. सुरक्षा कारणों से जेल को रियायशी इलाकों से दूर शिफ्ट करना जरूरी..जेल में स्थाई जेल अधीक्षक से लेकर जेलर और वॉर्डन का पद भी खाली…

DHANBAD JAIL: जेल IG ने धनबाद मंडल कारा का किया निरीक्षण. सुरक्षा कारणों से जेल को रियायशी इलाकों से दूर शिफ्ट करना जरूरी..जेल में स्थाई जेल अधीक्षक से लेकर जेलर और वॉर्डन का पद भी खाली…

धनबाद (DHANBAD) :झारखंड के जेल आईजी सुदर्शन मंडल शुक्रवार की सुबह धनबाद मंडल कारा पहुंचे. जहां उन्होंने घंटों जेल का निरीक्षण किया…

इस दौरान जेल आईजी सुदर्शन मंडल ने कारा के अधिकारियों से जेल आंतरिक संसाधनों, पद के अनुपात में जेल कर्मियों की संख्या, कैदियों की क्षमता के अनुरूप बंदियों की संख्या और उनसे जुड़े समस्याओं की चर्चा की

जेल आईजी ने बंदियों से मिलकर उनकी समस्याओं को भी जाना. कारा के अंदर उन्हें मिल रहे भोजन एवं उसकी गुणवता व स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्था को लेकर भी पूछताछ की….

जेल आईजी सुदर्शन मंडल ने पत्रकारों को बताया कि जेल में व्यवस्थाएं, जरूरतों को ध्यान में रखते हुए यह निरीक्षण किया गया है. इससे पहले चास में निरीक्षण किया गया और आज धनबाद मंडल कारा पहुंचे हैं. चास कारा की तरह ही धनबाद जेल में भी व्यवस्थाएं संतोषजनक पायी गई हैं. धनबाद जेल में स्थायी अधीक्षक, जेलर, सहायक जेलर नहीं हैं. वार्डन की भी कमी है. दूसरी ओर उन्होंने जेल की सुरक्षा के संदर्भ में बताया कि धनबाद जेल आवासीय इलाके से घिरा है. जेल की बॉउंड्री बिल्कुल घरों से सटी हुई है. ऐसे में जेल की सुरक्षा को तय कर पाना काफ़ी कठिन है और कोई भी सामान जेल के अंदर आसानी से पहुंच सकती है. मॉडल जेल के नॉर्म्स के मुताबिक धनबाद जेल का एरिया काफ़ी कम है. ऐसे में जरुरी है कि जेल को दूसरे जगह पर शिफ्ट किया जा सकें.. जहां जेल का एरिया बड़ा हो…वर्ष 2016 में धनबाद के गोविंदपुर, पण्डुकी में जेल के नए भवन निर्माण के लिए जमीन देखी भी गई थी. उस मामले में आगे क्या प्रगति है इसकी जानकारी ली जाएगी…गौरतलब है कि धनबाद जेल में इस वक्त निर्धारित क्षमता से ज्यादा बंदी रह रहें है. समान्य अपराधी से लेकर गंभीर अपराधी इस मंडल करा में बंद है ऐसे में सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए धनबाद में नए जेल बनाने के लिए कम से कम 25 से 30 एकड़ जमीन की आवश्यकता होगी…

NEWS ANP के लिए विवेक के साथ कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट…

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *