धनबाद (DHANBAD)धनबाद में कश्मीर से आ रही बर्फीली हवा ने शहर का मौसम बदल दिया है। घने कोहरे के साथ दिन में ही हाड़ हिलाने वाली ठंड ने दस्तक दी है ..
सर्द हवा से तापमान में भारी गिरावट आने से जहां धनबाद सहित झारखंड के कई इलाकों में तापमान 05 से 06 डिग्री तक पहुंच गया वहीं ,वही रिमझिम बारिश के फुहारों से ऐसा लग रहा है जैसे मानो हल्की बर्फबारी हो रही हो.. हालाकि दिन में ही कुहासा और डिप फॉग के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो गई..गाड़ियों को हेड लाइट जलाकर चलाना पड़ रही है..एक तरफ मौसम के बदलाव से ठंड का एहसास धनबाद वासियो को हो रहा है। तो दूसरी ओर ये ठंडी कुछ लोगों के लिए आफ़त बन कर टूटी है..खास कर स्कूली बच्चों के लिए मुसीबत बन गई है..
अभिभावक चाहते है कि स्कूलों के समय में सिर्फ परिवर्तन से काम नहीं चलेगा..झारखंड अभिवाबक संघ की ओर से छोटे बच्चों के स्कूल बंद करने की मांग डीसी से की गई..हालांकि धनबाद डीसी वरुण रंजन ने हाल में स्कूलों के समय में परिवर्तन किया था..लेकिन नर्सरी से कक्षा 09 के बच्चों के लिए ये सर्दी जानलेवा साबित हो सकती है..
आपको बता दें कि जहां बुधवार की रात धनबाद के कई इलाकों में झमाझम बारिश ने तापमान में भारी गिरावट दर्ज की है वहीं गुरुवार सुबह से घने कोहरे की चादर में लिपटा है,मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अनुमान लगाया जा रहा है की आने वाले कुछ दिनों तक ठंड इसी तरह बनी रहेगी..
तकरीबन 20 साल के बाद धनबाद में रिकार्ड तोड़ ठंड का कर देखने को मिला है। हालांकि इस दौरान लोगों को ठंड से बचने की जरूरत है, खासकर बच्चे और बुजुर्गों को। घर से जब भी बाहर निकले तो गर्म कपड़े पहन कर निकले..
NEWS ANP के लिए धनबाद से नितेश के साथ अंजलि चक्रवर्ती की रिपोर्ट…
