
धनबाद (DHANBAD):विकास आयुक्त ने गणतंत्र दिवस की तैयारियों का लिया जायजा.तय समय सीमा पर प्रोटोकॉल के तहत कार्य पूरा करने के दिए निर्देश, 23 जनवरी 2024 को उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर अधिकारियों के साथ मुख्य समारोह स्थल गोल्फ ग्राउंड पहुंच कर तैयारी का जायजा लिया। इस दौरान सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपनी-अपनी तैयारियां पूरी रखें।
उप विकास आयुक्त ने आरसीडी डिपार्मेंट को मैदान के समतलीकरण में तेजी लाने हेतु निर्देशित किया। वही भवन निर्माण विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को पंडाल, स्टेज बैरिकेडिंग आदि की तैयारी को जल्द से जल्द पूरा करने हेतु निर्देशित किया गया।
गणतंत्र दिवस के मौके पर निकलने वाले झांकियां को लेकर उप विकास आयुक्त ने सभी विभाग के पदाधिकारी को तय समय सीमा पर झांकी तैयार कर लेने एवं रिहर्सल पुरी करने हेतु निर्देशित किया। इससे पूर्व विकास आयुक्त की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गणतंत्र दिवस की तैयारी हेतु सभी विभाग के पदाधिकारी के साथ बैठक की गई।
जिसमें गणतंत्र दिवस की संध्या संस्कृत कार्यक्रम, मुख्य समारोह, झांकी, परेड आदि को लेकर चर्चा की गई इस दौरान उप विकास आयुक्त ने सभी पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
NEWS ANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट…