संबंधित अंचल अधिकारी पर कार्रवाई करे जिला कलेक्टर
धनबाद (DHANBAD)धनबाद झामुमो वरीय नेता सह झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा के प्रदेश प्रमुख संयोजक देबू महतो ने उपायुक्त धनबाद से मिलकर झारखंड आन्दोलनकारीयो की लगभग चार महीने से बकाया प्रोत्साहन राशि भुगतान करने की मांग की गई महतो ने बताया कि पांच माह पूर्व उपायुक्त द्वारा आन्दोलन कारीयो की जीवंत प्रमाण पत्र जांच के लिए संबंधित अंचलाधिकारी को दिया गया है
परंतु चार माह बीतने के बावजूद अंचलाधिकारी द्वारा जीवंत रिपोर्ट तैयार कर जिला अधिकारी को नहीं देना आदेश की घोर उलंघन का मामला बनता है उन्होने बताया कि संबंधित अंचल अधिकारी की लापरवाही बरतने वाले को जिला कलेक्टर कारवाई करे तथा कर्मचारियों का लेट लतीफी की खमियाजा आंदोलनकारीयो को भुगतना पड रहा है
लाभुक झारखंड आंदोलनकारी की उम्र पड़ाव सत्तर वर्ष से अधिक है ऐसे परिस्थिति में आन्दोनकारी लाचार दिख रहा है उन्होने जिला प्रशासन से अविलंब भुगतान करने की मांग की अन्यथा आनदोलकारी सड़क पर उतरने को बाध्य होगे, श्री महतो के साथ रोहन महतो गुलाब अंसारी जुल्फीकार अलि जीतु साव अन्य थे
NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट..