बाघमारा (DHANBAD) BCCLके बाघमारा क्षेत्र के ब्लॉक टू परियोजना के नदुखुरकी, बेनीडीह, जमुनिया कोल डंप में कार्यरत हजारों अंसगठित मजदूरों ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तीसरे चरण में लुतीपहाडी स्थित डॉ भीम राव अम्बेडकर चौक से शानिवार को मशाल जुलूस निकाला।
आंदोलकारी अंसगठित मज़दूरों ने भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर मशाल जुलूस निकाला।जुलुस का नेतृत्व अंसगठित मज़दूर नेता जुलूसराम भुईया कर रहे थे। मशाल जुलूस में हजारों की संख्या में अंसगठित महिला और पुरुष मज़दूर शामिल थे।
मज़दूरो का मशाल जुलूस लुतीपहाडी से निकलकर बाघमारा बाजार होते हुए डुमरा स्थित बी सी सी एल के ब्लॉक टू महाप्रबंधक कार्यालय पर पहुँचकर जोरदार नारेबाजी किया। मशाल जुलूस के दौरान अंसगठित मज़दूर ने बी सी सी एल प्रबंधन मुर्दाबाद, मज़दूर एकता जिंदाबाद, मज़दूरों को रोटी देना होगा, कोल डंप में गुणवत्ता पूर्ण कोयला देना होगा, रोड सेल की निविदा निकालनी होगी, की जमकर नारेबाजी की। इस दौरान मज़दूर नेता जुलूस राम भुईया ने कहा कि बी सी सी एल प्रबंधन को मशाल जुलूस के माध्यम से जगाने आये हैं।
अब भी वक्त है अंसगठित मज़दूरों को उनका हक दीजिए, कोल डंप में गुणवत्तापूर्ण कोयला दे, ताकि मज़दूरों कोयला लदाई कर दो वक्त की रोटी मिल सके।अन्यथा 8 जनवरी को ब्लॉक टू परियोजना के तीनों परियोजनाओ का चक्का जाम होगा।
मशाल जुलूस में राजू शर्मा,गोपाल चौहान,जुलूस राम भुईया,कैलाश रविदास, मेघन महथा,सूर्यकांत सिंह, किशोर ठाकुर, राजू शर्मा, रामस्वरूप यादव, जोगी चौहान, मंजीत सिंह, संतोष पांडेय, सुनील चौहान, सुधीर पांडेय, जग्गू गोप, बबलू अंसारी, रिझु दास, बबलू महथा ,मनोज शर्मा,लाक्षो देवी, गुड्डू देवी, संजय भुईया, उपेंद्र दास, कुंती देवी समेत कई अन्य मज़दूर शामिल थे।
NEWS ANP के लिए बाघमारा से धर्मेंद्र सिंह की रिपोर्ट
