बाघमारा(BAGHMARA) बी सी सी एल ब्लॉक टू परियोजना के नदुखुरकी, बेनीडीह, जमुनिया कोल डंप में कार्यरत अठारह सौ अंसगठित मजदूरों ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत लुतीपहाडी से झोड़ा जुलूस निकाला।जुलुस का नेतृत्व बाघमारा विधायक ढुलू महतो कर रहे थे। जुलूस में हजारों की संख्या में अंसगठित महिला और पुरुष मज़दूर शामिल थे।
मज़दूरो का जुलूस लुतीपहाडी से निकलकर बाघमारा बाजार होते हुए डुमरा स्थित बी सी सी एल के ब्लॉक टू महाप्रबंधक कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए जन सभा में तब्दील हो गया।इस दौरान मज़दूर कोल डंप में गुणवत्ता पूर्ण कोयला देना होगा, कोयले की बिक्री की निविदा निकानी होगी, की नारे लगा रहे थे।
जन सभा की अध्यक्षता जुलूसराम भुईया संचालन राजू शर्मा कर रहे थे।इस अवसर पर विधायक दुलू महतो ने कहा कि कोल डंप में कोयला भरपूर मात्रा में बी सी सी एल प्रबंधन को देना होगा अन्यथा यह आंदोलन जारी रहेगा।अंसगठित मज़दूर तो अपनी रोजी रोटी के लिए कोल डंप में कोयला उपलब्ध कराने की मांग कर रहे है। डी ओ धारकों से बी सी सी एल की करोड़ो की कमाई होती है ,अंसगठित मज़दूर तो बी सी सी एल काम करते हैं,
और अपनी रोजीरोटी के लिए कोल डंप कोयला देने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा मज़दूरो के साथ है।मज़दूर अपनी चट्टानी एकता को बनाए रखे और 6 जनवरी मशाल जुलूस और 8 जनवरी को चक्का जाम आंदोलन जोरदर होगा बी सी सी एल प्रबंधन को हरहाल में कोल डंप में कोयला देना होगा।
झोड़ा प्रदर्शन में गोपाल चौहान,जुलूस राम भुईया,कैलाश रविदास, मेघन महथा,सूर्यकांत सिंह, किशोर ठाकुर, राजू शर्मा, रामस्वरूप यादव, जोगी चौहान, मंजीत सिंह, संतोष पांडेय, सुधीर पांडेय, जग्गू गोप, बबलू अंसारी, रिझु दास, बबलू महथा ,मनोज शर्मा,लाक्षो देवी, गुड्डू देवी, संजय भुईया, उपेंद्र दास, कुंती देवी समेत कई अन्य मज़दूर शामिल थे।
NEWS ANP के बाघमारा से धर्मेन्द्र की रिपोर्ट…
