बाघमारा के BCCL खान-सुरक्षा और मजदूरों के हक की मांग: BCCL ब्लॉक टू के क्षेत्रीय सलाहकार समिति सदस्यों का पत्रिका में आवाज”

बाघमारा(DHANBAD) बाघमारा के BCCL ब्लॉक टू क्षेत्र के क्षेत्रीय सलाहकार समिति सदस्य जनता मज़दूर संघ के गोपाल मिश्रा, धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के उत्तम पांडेय, एटक के तुलसी साव, के आई एम पी के गोपाल चंद गोप, बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के नकुल महतो ने महाप्रबंधक ब्लॉक टू को पत्र प्रेषित कर कहाँ है

ब्लॉक टू परियोजना में संचालित आउट सोर्शिग कंपनी में मेन पवार कितना है।कितनी मशीन एनआईटी में स्वीकृत है।इनको एनआईटी के तहत कार्य कराया जाय।साथ ही साथ आउट सोर्शिग कंपनी द्वारा सुरक्षा नियमों का पालन नही किया जा रहा है।उस पर कार्यवाही की जाय।वित्तिय बर्ष2023-24में कोयले का स्टॉक मापी की गयी है।उसे दूसरे एजेंसी मापी करायी जाय।वित्तिय बर्ष2023-24का मैनपावर बजट का क्रियान्वयन पूर्ण रूप से नही हुआ है

उसे पूर्ण रूप से कराया जाय।साथ ही साथ2024-25 का मैनपावर बजट सलाहकार समिति से वार्ता कर अनुसंसा के लिए मुख्यालय भेजा जाय।वित्तिय बर्ष2023-24का जो रेभनु बजट का जो कार्य हुआ उसकी विस्तृत जानकारी दी जाय।साथ ही संवेदक के बिल का भुगतान कल्याण समिति के सदस्यों के हस्तक्षर से कराया जाय।मजदूरों को वेतन पर्ची बेतन भुगतान के पहले दी जाय। वित्तिय बर्ष2021से लेकर24तक ब्लॉक टू परियोजना उत्पादन और डिस्पेच में जबरदस्त मुनाफा कमाया।मज़दूरों को प्रोत्साहन राशि का भुगतान नही हुआ है उसे कराया जाय।इन मांगों को अविलंब समाधान कराया जाय अन्यथा श्रम संगठनों के प्रतिनिधि कभी भी ए बी ओ सी पी माईन्स के उत्पादन और डिस्पेच के कार्य को बाधित कर सकते है।

NEWS ANP के लिए बाघमारा से धर्मेन्द्र सिंह की रिपोर्ट…

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *