
धनबाद(DHANBAD):जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक एच. पी. जनार्दनन द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कृषि बाजार स्थित चिन्हित पोस्टल बैलेट मतगणना सेंटर का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरन जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने पोस्टल बैलेट मतगणना के दौरान काउंटिग हॉल एवं उसमें दी जाने वाली व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने मतगणना केंद्र में दी जाने वाली टेबल, कुर्सी आदि की व्यवस्था, सुरक्षा की व्यवस्था हेतु संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मौके पर नगर आयुक्त रविराज शर्मा, डीआरडीए निदेशक राजीव रंजन, अपर नगर आयुक्त माहेश्वर महतो, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप शुक्ला समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहें।
NEWS ANP के धनबाद से अंजली चक्रवर्ती की रिपोर्ट….