डीसी ने ईवीएम व वीवीपैट मशीन के प्रचार-प्रसार के लिए मोबाइल डेमोंसट्रेशन वैन को हरी झंडी दिखा किया रवाना

डमी वोट डाल सकेंगे मतदाता,EVM को लेकर घूमेगा वाहन, मतदाताओं का करेगा जागरूक

पाकुड़(PAKUD) पाकुड़ जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह-उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने समाहरणालय परिसर से जिले में ईवीएम व वीवीपैट मशीन के प्रचार-प्रसार के लिए मोबाइल डेमोंसट्रेशन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत डेमोंसट्रेशन वैन तैयार किया गया है। पाकुड़ जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए एक-एक जागरूकता वैन को रवाना किया गया है। वैन के माध्यम से मतदाताओं को ईवीएम व वीवीपैट मशीन की जानकारी सभी मतदान केंद्र में मतदाताओं को दी जाएगी। तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए रूट चार्ट निर्धारित कर दी गई है।

मोबाइल डेमोंसट्रेशन वैन मेंयू अलग-अलग प्रभारी व प्रशिक्षक को दायित्व सौंपा गया है।ईवीएम डिमॉन्सट्रेशन सेंटर समाहरणालय एवं अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय में भी स्थापित किया गया है।मौके पर उप निर्वाचन7 पदाधिकारी राजीव कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, एसएमपीओ पवन कुमार, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि समेत अन्य उपस्थित थे।

NEWS ANP के लिए पाकुड़ से जयदेव की रिपोर्ट..

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *