आसनसोल, देश मे अक्सर बेटे और बेटियों के जन्म पर भेदभाव देखा जाता है, बेटों के जन्म पर ख़ुशी तो बेटियों के जन्म पर लोगों मे मायूसी छा जाती है, ऐसे मे इस भेदभाव को ख़त्म करने के लिए सरकारें बेटियों की सिक्षा -दिक्षा से लेकर उनकी शादी विवाह तक के तमाम खर्च को उठाने के लिए कई तरह की योजनाएँ चला रही हैं,

बावजूद उसके समाज से अब भी पूरी तरह बेटों और बेटियों के जन्म पर कुछ लोगों के मन मे बसा भेदभाव ख़त्म नही हो पाया है, ऐसे मे बेटों और बेटियों के जन्म पर भेदभाव करने वाले लोगों को प्रेरणा देने व समाज मे बेटों के तरह ही बेटियों को भी बराबर का दर्जा देने की एक छोटी सी पहल का शुरुआत आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 58 के रहने वाले तृणमूल पूर्व पार्षद सह समाज सेवी रोहित नोनिया ने की है, उन्होने अपनी पोती सनूजा के जन्म पर एक नई कंपनी और एक नई NGO की ग्रांड ओपनिंग की है, उन्होंने कंपनी का नाम नोनिया रियलटेक सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड और NGO का नाम पश्चिम बर्धमान एकता वेलफेयर सोसाइटी नाम रखा है,
उन्होने अपनी पोती के जन्म की ख़ुशी मे पुरे इलाके मे मिठाइयाँ तो बटवाई ही साथ मे इलाके के सैकड़ों लोगों को भोजन भी करवाया साथ ही उन्होने अपनी नई कंपनी और संस्था के जरिए आर्थिक रूप से कमजोर गरीब असहाय लोगों की मदद करने उनके साथ हमेशा खड़े रहने का दावा भी किया, उन्होने अपनी कपनी मे कई बेरोजगारों को रोजगार मिलने की बात तो कही ही साथ मे उनकी संस्था के द्वारा हजारों हजार गरीब असहाय महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का दावा कर उनको समाज के मुख्य धारा से जोड़ने की बात भी की उन्होंने कहा उनकी संस्था से जुड़कर कुलटी या आसनसोल ही नही बल्कि पुरे पश्चिम बर्धमान की महिलाएं खुद को इस कदर कामयाब कर पाएंगी

की वह पुरुषों के बराबर का दर्जा वह खुद हासिल कर पाएंगी, उन्होंने कहा बेटियाँ लक्ष्मी के समान होती हैं,बेटियों के जन्म पर ठीक उसी तरह ख़ुशी मनाएँ जैसा की आप बेटों के जन्म पर ख़ुशी मनाते हैं, बेटियों को आप कभी अपने जीवन का बोझ ना समझें बेटियों का सम्मान करें इज्जत करें, उन्होंने कहा अब देश बदल रहा है, लोगों को भी अपनी सोंच और मानसिकता समय के साथ -साथ बदलनी होगी तब जाकर हमारा समाज भी बदलेगा
और बेटों व बेटियों के बिच भेदभाव करने वाले लोगों का सोंच भी पूरी तरह ख़त्म हो पाएगा, रोहित के बेटे तृणमूल पार्षद संजय नोनिया व उनकी पत्नी पूजा देवी ने अपने पिता के द्वारा उठाए गए इस महत्वपूर्ण कदम व उनकी सोंच की खूब सराहना की उन्होने कहा उनके पिता के द्वारा उठाए गए इस कदम व इस तरह के समाजिक सोंच से उनको प्रेरणा तो मिलती ही है साथ मे उनके जीवन मे आगे बढ़ने व उनकी जीवन मे मिलने वाली सफलता मे मार्गदर्शन भी काफी हद तक प्राप्त होता है
NEWS ANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट..
