सिन्दरी (Sindri) सिन्दरी , धनबाद 28 अगस्त को नियोजनालय, सिंदरी (धनबाद) द्वारा ओफिसर्स क्लब, रोहड़ाबाँध, सिंदरी मे दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया | उक्त आयोजन में भूपेंद्र प्रसाद राउत, SDPO, सिंदरी मुख्य रूप से उपस्थित हुए, जिनका स्वागत पौधा देकर आनन्द कुमार, नियोजन पदाधिकारी, धनबाद के द्वारा किया गया |
भूपेंद्र प्रसाद राउत, SDPO, सिंदरी, विनोद कुमार, धनबाद, नियोजन पदाधिकारी, कुमारधुबी एवं आनंद कुमार, नियोजन पदाधिकारी, धनबाद द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करते हुए दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का शुभारंभ किया गया
सर्वप्रथम आनंद कुमार, नियोजन पदाधिकारी, धनबाद के द्वारा स्वागत भाषण दिया गया एवं नियोजनालय में उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में आगंतुक, बेरोजगार आवेदक/ आवेदिकाओं तथा उपस्थित नियोजकों को विस्तार से अवगत कराया तथा झारखण्ड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 के सफल क्रियान्वयन से स्थानीय लोगो को स्थानीय रोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है | रोजगार मेला में उपस्थित नियोजकों को भी निर्देशित किया कि स्थानीय नियोजन नीति के तहत नियम एवं नियमावली का दृढ़ता से पालन करें
भूपेंद्र प्रसाद राउत, SDPO, सिंदरी ने अपने भाषण में बेरोजगार आवेदक/ आवेदिकाओं को रोजगार पाने हेतु प्रेरित किया तथा साइबर क्राइम के बारे मे जानकारी दी एवं उससे बचाव हेतु अवगत कराया |
नियोजन पदाधिकारी, धनबाद द्वारा आज के रोजगार मेला में विभिन्न नियोक्ताओं द्वारा लगाये गये स्टॉल का भ्रमण कर विभिन्न रिक्तियों, सेवा शर्तो के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की तथा कुछेक आवेदकों की चयन के पश्चात नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया
अंत में नियोजन पदाधिकारी, धनबाद द्वारा धन्यवाद ज्ञापन करते हुए मेला की समाप्ति की गई
इस रोजगार मेला में 23 नियोजकों ने अपनी उपस्थिती दर्ज कराई तथा लगभग – 1500 आवेदक/ आवेदिकाओं ने भाग लिया | जिसमे विभिन्न नियोजकों द्वारा कुल – 142 आवेदकों को चयनित किया गया तथा 431 आवेदकों को शॉर्ट-लिस्ट किया गया |
दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला में आनन्द कुमार, नियोजन पदाधिकारी, धनबाद, विनोद कुमार, धनबाद, नियोजन पदाधिकारी, कुमारधुबी, जय प्रकाश गुप्ता, सूरज कुमार, प्रशान्त गोयल, विवेक कुमार साव, संजय कुमार साव, अमित कुमार, राज शेखर कुमार एवं कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित थे ।
NEWS ANP के लिए सिन्दरी से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट