
धनबाद(DHANBAD):श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के द्वारा 12 जनवरी को नियोजनालय, सिंदरी,(धनबाद) परिसर में दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया।
रोजगार मेला का उद्घाटन पदाधिकारियों एवं अभ्यर्थियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। रोजगार मेले में कुल 18 नियोजकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिसमें से 09 नियोजक स्थानीय है। सिंदरी नियोजनालय में निबंधित अभ्यर्थियों के साथ-साथ आसपास के जिलों के अभ्यर्थियों ने भाग लिया।
सर्वप्रथम नियोजन पदाधिकारी सिंदरी(धनबाद) आनंद कुमार, अंचलाधिकारी बलियापुर रामप्रवेश कुमार एवं एसीसी व हर्ल के प्रतिनिधि के द्वारा स्वागत भाषण दिया गया एवं नियोजनालय में उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में आगंतुक, बेरोजगार आवेदक/ आवेदिकाओं तथा उपस्थित नियोजकों को विस्तार से अवगत कराया। साथ ही झारखंड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 के सफल क्रियान्वयन से स्थानीय लोगों को स्थानीय रोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
इस रोजगार मेले में लगभग 800 आवेदक/आवेदिकाओं ने भाग लिया, जिसमें विभिन्न नियोजकों द्वारा कुल 125 आवेदकों को अंतिम रूप से चयनित किया गया तथा 278 आवेदकों को शॉर्ट लिस्ट किया गया।दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला में नियोजन पदाधिकारी आनंद कुमार, अंचलाधिकारी बलियापुर राम प्रवेश कुमार समेत कार्यालय कर्मी एवं अन्य मौजूद रहे।
NEWS ANP के लिए धनबाद से अंजलि की रिपोर्ट….