वरीय पुलिस अधीक्षक एचपी ज़नार्दनन मिल रही गुप्त सुचना तथा एसडीपीओ रजत मणिक बाखला के निर्देश पर कुमारधुबी पुलिस ने टीम गठित कर नशीली पदार्थ के कारोबार के आरोपित रहमत नगर निवासी आफ़ताब हुसैन उर्फ दानिश को पकड़ने में कुमारधुबी पुलिस को सफलता मिली है। उक्त बांते शनिवार की सुबह निरसा एसडीपीओ रजत मनिक बाखला ने मैथन स्थित अनुमंडल कार्यालय में प्रेस वार्ता कर दी। उन्होंने कहां की शुक्रवार की रात लगभग 11.30 बजे गुप्त सूचना पर कुमारधुबी पुलिस ने छापेमारी कर फ्लाई ओवर ब्रिज के समीप से आफताब हुसैन उर्फ दानिश को धर दबोचा। जांचोपरान्त उसके पेंट के जेब से 16 पैकेट ब्राउन शुगर मिला है। जिसका वजन 5.4 ग्राम है। पूछताछ में वह एक अन्य व्यक्ति की संलिप्पता को स्वीकारा है। छापेमारी अभियान में कुमारधुबी ओपी प्रभारी पंकज कुमार, एसआई पवन कुमार, एएसआई कमलेश सिंह यादव, सुरेश देवगम, ललित भगत, कार्तिक महतो थे।
NEWS ANP के लिए निरसा से संतोष साव की रिपोर्ट…