झरिया(JHARIA) सांस्कृतिक परिषद झरिया शाखा द्वारा रविवार को हेडली बांध में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
अध्यक्षता जगदीश प्रसाद गुप्ता ने की। मौजूद लोगों ने एक-एक दूसरे को अभी लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।
पत्रकार उमेश सिंह ने कहा कि रंगो का त्यौहार हमें समझ में समरसता का संदेश देता है उन्होंने समाज के सभी लोगों से मिलजुल कर होली खेलने की अपील की।कार्यक्रम में प्रो संजय पाठक, मुक्तेश्वर मिश्र,सत्यदेव पांडेय,रोशन गुप्ता आदि मौजूद थे.
NEWS ANP के लिए झरिया से अरविंद सिंह बुंदेला की रिपोर्ट…
