धनबाद(DHANBAD) सिंदरी रोहड़ाबांध स्थित आर्य समाज मैदान में सेल टासरा कास्ट परियोजन की और से लोक सुनवाई शिविर का आयोजन किया गया,
इस लोक सुनवाई शिविर को सुनने के धनबाद जिला के भू अर्जन पदाधिकारी महेंद्र छोटन उरांव, झरिया अंचल अधिकारी राम सुमन प्रसाद,सेल के अधिकारी एवं गौशाला ओपी प्रभारी पहुंचे,और विस्थापित का दर्द झेल रहे रैयत ग्रामीणों का बातो को सुना,इस लोक सुनवाई में सिंदरी विधान सभा क्षेत्र के रोहड़ाबांध,टासरा,कांड्रा, मोनाहार टांड,सिंदरी बस्ती सिंदरी के सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण रैयत पहुंचे,
रोहड़ाबांध,टासरा के ग्रामीण रैयतो का कहना है की सेल कंपनी टासरा कास्ट परियोजन के नाम पर शुरू से हम ग्रामीण रैयतो के साथ वादा खिलाफी करने का काम किया है, हर बार सेल कंपनी हम ग्रामीण रैयतो को विस्थापन और मुआवजा नियोजन देने के नाम पर चूना लगाया है, परंतु अब हम लोग ठगने वाले नहीं है,जब सेल टासरा कास्ट परियोजन सुचारू रूप से चलने लगता है तो तब सेल कंपनी हम ग्रामीण रैयतो को भूल जाता है,
इसलिए हम रोहड़ाबांध,टासरा रैयत ग्रामीणों का एक ही मांगा है की सेल कंपनी पहले सभी ग्रामीण रैयतो को सुरक्षित स्थान में विस्थापित करें और हम ग्रामीण रैयतो का जमीन एक साथ अधिग्रहण करे, तब ही हम ग्रामीण रैयत अपना जमीन कोयला उत्पादन के लिए सेल कंपनी को देगे अन्यथा नहीं देंगे,
सिंदरी से NEWS ANP के लिए भोला बाउरी की रिपोर्ट,