हरि बोल हरि बोल जय राधे कृष्ण के जयघोषों से गूंज उठा चांदकुईयां

झरिया (Jharia) तिसरा क्षेत्र में स्थित चांदकुईयां हरि बोल मंदिर में चल रहे पंच दिवसीय अखंड हरि कीर्तन के अवसर पर हरि बोल रंग कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें चांदकुईयां व आसपास क्षेत्र के विभिन्न गांवों से काफी संख्या में महिला पुरूष एवं बच्चे शामिल हुए।

वहीं आमटाल से आए मूल गायक आलोक चक्रवर्ती की टीम ने हरि बोल हरि बोल की धुन पर एक से बढ़कर एक रंग कीर्तन गाकर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। जय बजरंगबली, जय श्री राम, शिव शंकर भोले, जय काली मां और कृष्ण राधा के मधुर संगीत के साथ एक से बढ़कर एक भजन गाए। जिसमें देखने आए बड़ी संख्या में महिला पुरूष और भक्त रंग कीर्तन गायक आलोक चक्रवर्ती के सुर और ताल के साथ झूम उठे।
चारों तरफ हरि बोल कीर्तन से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। बता दें कि प्रत्येक वर्ष चांदकुईयां हरि मंदिर प्रांगण में हरि कीर्तन का आयोजन किया जाता है और दूर दराज से लोग कीर्तन सुनने आते है। पंच दिवसीय अखंड हरि कीर्तन का समापन 14 जुलाई को बांकुड़ा से आई पाला कीर्तन गायिका पुर्णिमा भुई के द्वारा कुंजभंग के साथ किया जाएगा। जिसके बाद प्रसाद वितरण और बालक भोजन का भी आयोजन किया गया है। कीर्तन में मुखिया प्रतिनिधि मनोज सिंह, हरि मंदिर समिति संयोजक नेपाल बाउरी, उप सचिव मानिक बाउरी, अध्यक्ष तारापद बाउरी, सचिव राजू बाउरी, केशियर चंदन बाउरी, अमृत महतो, गुरुचरण महतो, निताई बाउरी, सुशील महतो, विनोद सिंह, मोहन सिंह, हराधन महतो, अमित बाउरी, बिजेंदर तिवारी, आशीष बाउरी आदि समस्त अखंड हरि कीर्तन समिति के सदस्य उपस्थित थे।
NEWS ANP के लिए झरिया से सिंधु कुमार की रिपोर्ट