धनबाद(DHANBAD) पिछले दिनों धनबाद के गोविंदपुर में अपराधियों के द्वारा मछली कारोबारी को गोली मारने की घटना के बाद पुलिस रेस है और जोरदार ढंग से छापेमारी अभियान चला रही है । इसी क्रम में पुलिस को पता चला कि खालसा होटल के निकट शांति गेस्ट हाउस में कुछ युवा के ठहरे हुए हैं जिनके पास आर्म्स है और वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं।
थाना प्रभारी रविकांत प्रसाद के नेतृत्व में की गई छापेमारी में पुलिस ने कुल 03 अपराधियों को गिरफ्तार किया है पकड़े गए अपराधियों के पास से 1 पिस्टल,तीन जिंदा कारतूस,एक कार और 3 मोबाइल जब्त हुए हैं।
सिटी एसपी अजित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की पड़े हुए एक अपराधी के ऊपर लूट एवं डकैती के कई मामले कई जिलों के अलग-अलग थानों में दर्ज है। इनसे पूछताछ की जा रही है।
NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट…
