बाघमारा- दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल के महुदा सेक्शन के खानुडीह स्टेशन के पूर्वी केबिन के बीजी 27 के रोड ओवर ब्रिज के निर्माण को लेकर आद्रा जॉन से कंस्ट्रक्शन डिविजन के ए डीईएन एक्सक्यूटिव इंजीनियर एके सक्सेना, भागा स्टेशन के डीवीआई एके सिंह ,एजीएन महुदा जंक्शन के शिशुपाल अहिवार , एसएसई महुदा के दिनेश चंद्रा और कंस्ट्रक्शन विभाग के कर्मचारी सर्वे करने पहुंचे।
रेल पटरी से रोड ओवर ब्रिज के पिलर के लिए दोनों तरफ की मापी की गयी। नक्से के अनुसार बाघमारा बाजार और डुमरा की और सड़क के लैंडिंग पर भी मंथन किया गया। अधिकारीयों ने बताया कि रेल प्रबंधन सभी रेल फाटक को बंद कर ओवर ब्रिज और अंडर पास ब्रिज बनाने जा रहा है।
खानुडीह स्टेशन के पूर्वी फाटक बीजी 27 को प्रमुखता पर रखा है । क्योंकि बीसीसीएल की बरोरा और ब्लॉक 2 क्षेत्र का साइडिंग गेट से एक किमी की दुरी पर है । जिसके कारण लगातार शंटिंग होने से गेट अधिकतर बंद रहता है।
सांसद प्रतिनिधि रेल आद्रा मंडल विजय शर्मा ने कहा कि बाघमारा- डुमरा मार्ग पर आरओबी ( ओवर ब्रिज) के निर्माण को लेकर गिरिडीह के सांसद चन्दरप्रकाश चौधरी और विधयाक ढुल्लु महतो रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से दिल्ली में मिल कर जोरदार ठंग से मांग उठाई और उसी का नतीजा है की रेल के कंस्ट्रक्शन विभाग पूरे लाव लसकर के साथ खानुडीह पहुंचे।
मौके पर सांसद प्रतिनिधि गौतम गोप, अजय साव, मंटू साव, राजु शर्मा, राजु चौहान, सुरेश साव, दिनेश ठक्कर, भास्कर सेनगुप्ता, सत्यनारायण पांडेय के अलावा बड़ी संख्या मेँ बाघमारा बाजार के नागरिक मौजूद थे।
NEWS ANP के लिए बाघमारा से धर्मेन्द्र सिंह की रिपोर्ट…