
सिन्दरी (DHANBAD) कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह गुरूवार को सिन्दरी में चुनावी दौरे के क्रम सिन्दरी रांगामाटी स्तिथ इन्टक नेता सन्तोष चौधरी के आवास पर सर्व प्रथम पहुंची जहां लोगों ने अनुपमा सिंह को जोर दार ढ़ोल बाजा फूल माला से स्वागत किया। काफी संख्या में उपस्थित महिलाओं एवं पुरुषों ने अनुपमा सिंह को हाथ छाप पर वोट देकर विजयी बनाने का एक स्वर में अह्वान किया। नेता सन्तोष चौधरी ने कहा कि इस बार के चुनाव में अनुपमा सिंह को भारी मतों से हमलोग वोट देकर विजयी बनाने का काम करेंगे।

उक्त कार्यक्रम के बाद कांग्रेस समर्थक अनुपमा सिंह सिन्दरी शहरपुरा स्थित इन्टक कार्यालय पहुंची जहां सिन्दरी नगर अध्यक्ष अजय कुमार के अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया था ।
प्रत्याशी अनुपमा सिंह को इंटक कार्यालय में भी फूल मालाओं से स्वागत किया । कांग्रेस के साथ समर्थक अन्य पार्टियों के नेता एवं कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे। सबों ने अनुपमा सिंह को हाथ छाप पर वोट देकर विजयी बनाने की बात कही।वहीं कांग्रेस के लोस प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने कहा कि इस बार हमें एक मौका दें। मैं धनबाद का विकास कर के दिखाऊंगी।कार्यक्रम के इस अवसर पर कांग्रेसी नेता धनबाद जिला के सन्तोष सिंह, अजय कुमार, नरेन्द्र शर्मा, महेंद्र पांडे, पूर्णेन्दु सिंह, सिया कान्त दूबे, अश्वनी मंडल, कृष्णा वर्मा, सोमनाथ दूबे, हरिश्चन्द्र दूबे, मो.सब्बीर,मो.अमीन, के अलावे काफी संख्या में कांग्रेसी एवं उनके सहयोगी पार्टी के लोग उपस्थित थे।

NEWS ANP के लिए सिंदरी से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट।