स्ट्रॉन्ग रूम में बंद ईवीएम की बाहर से कड़ी निगरानी में जुटा कांग्रेस…04 जून को मतगणना के दौरान EVM और VVPAT मिलान और अंतिम परिणाम आने तक ख़ास नजर रखने का निर्देश… संतोष सिंह…

धनबाद (DHANBAD)आज दिनांक 02/06/ 2024 को मतगणना स्थल कृषि बाजार बरवाड़ा की वार रूम मे कांग्रेस की अतिआवश्यक बैठक की गई है जिसमें जिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा है कि इंडिया गंठबंधन 77 दिन से जो लड़ाई लड़ रहे थे वह लड़ाई अंतिम चरणों में पहुंच चुका है और वह हमारा 4 जून की मतगणना की तारीख तय है वह अंतिम लड़ाई है।

जिसमें हमारे जितने भी कांग्रेस की मतगणना पदाधिकारी होंगे, वह तमाम लोग जो दिशा निर्देश दिया गया उसे अमल करेंगे और उसी के आधार पर या वीवी पेट का मिलन करेंगे तथा हर बुथो से जो 17 c निर्गत किया ईवीएम की बैट्री चार्ज है या समाप्त है या ईवीएम या विविपेट मे कोई छेड़ छाड़ नही हुआ हो उसका मुस्तैदी से मिलान करे तथा पड़े वोट, समय और जो आप लोगों के पास भी मौजूद रहेगा, ईवीएम नंबर का मिलान कर लेना है और तमाम जो बिंदु दी गई है उसे अपने स्तर से जांच करते हुए तभी ईवीएम मशीन को खोलने की अनुमति देनी है और उसके बाद में जब तक सर्टिफिकेट नहीं सौंप दिया जाता है तब तक अपने स्थान को नहीं छोड़ना है।

क्योंकि आज की मौजूदा सत्ता है, वह छल बल और धन का जब से चुनाव शुरू हुआ है उसे समय से उपयोग कर रही है। जिसका आप नमूना भी देखें कि जब चुनाव आयुक्त के पास हमारे पर राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे साहब 14 शिकायते को लेकर के पहुंचे जिस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इसके अलावा जो सुप्रीम कोर्ट में 17 c केस भी खारिज कर दी गई है ..

यानी सत्ता के साथ जो भी संवैधानिक संस्थाएं हैं वह मिली हुई है और विपक्ष की बातों पर भी कोई संज्ञान नहीं ली जा रही है जो चिंतनीय विषय है। इसलिए कांग्रेस जनों से और जो हमारे मतगणना में भाग लेने वाले कांग्रेस के कार्यकर्ता लोग होंगे वह मुस्तैदी के साथ मतगणना स्थल पर डटे रहे, जब तक की निर्णायक निर्णय नहीं हो जाए सर्टिफिकेट नहीं मिल जाए

इसके बैठक में आरसीएमयू के एके झा, प्रदेश सचिव सह प्रवक्ता शमशेर आलम,प्रदेश सचिव रवि रंजन सिंह जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण तिवारी, राम जी भगत , संतोष चौधरी, रवि चौबे , जीतेश कुमार सिंह, प्रीतम रवानी, नागेंद्र सिंह, राखाल दास, अवधेश पासवान, प्रभात सुरेलिया, मनोज कुमार सिंह,, संजय पाठक, इमितियाज अली, राजू नोनिया,मंटू दास,बबलू दास,दीपक प्रजापति, आशीष सिन्हा,दिनेश यादव,विशाल राउत, दीपक सिंह,नवीन पासवान, पवन रजक डेविड सिंह, प्रसाद निधि इरफान चौधरी, पूर्णेंदु सिंह, राजेंद्र चौहान, मिनिस्टर यादव, पिंटू तुरी युवा कांग्रेस के सोनू कुमार ,बीरेन्द्र पासवान,अक्षयबार प्रसाद, संजय जयसवाल,बाबू अंसारी, नवीन सिंह,अरविंद कुमार सैनी,हरेन्द्र शाही,मनोज हाड़ी,सम्भव सिंह, राजेश राम, गुड्डू खान,अर्जुन भुईया,मो जबेद दिनेश सिंह,राम विलास राम,आसिफ राजा,आदि उपस्थित थे…

NEWS ANP के लिए नितेश के साथ सोनू की रिपोर्ट….

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *