धनबाद(DHANBAD) झारखंड के बाल सुधार ग्रह के राज्य नोडल पदाधिकारी से पूर्व स्थानीय अधिकारी कर्नल जे के सिंह जो सैप वाहिनी 02 के कमांडेंट के साथ एसटीएफ के एसपी भी है. कर्नल जे के सिंह द्वारा एक सकारात्मक पहल शुरू की गई है।
जिसके द्वारा बाल सुधार गृह के बच्चों को अग्नि वीर और झारखंड पुलिस की ट्रेनिंग एवं शिक्षा देकर एक आदर्श युवा बनाकर देश के लिए कार्य करने को लेकर प्रशिक्षित कर रहे।
कर्नल जे के सिंह ने युवाओं से ली 7 वचन जिसके प्रण से बदल सकती है उनकी तकदीर और भारत की तस्वीर
वही आपको बता दे अब तक 5000से अधिक ऐसे बच्चे है जो बाल सुधार ग्रह से निकले के बाद कभी अपराध की गली में नहीं गए हैं।
वही कर्नल जे के सिंह ने बताया कि एक आदर्श व्यक्ति बनने के लिए कुछ ऐसे कार्य किया जा सकते हैं जैसे की पांच पौधे लगाना ताकि पर्यावरण सुरक्षित रहे उनका एक भी दान थाली में ना छोड़ना ताकि उनकी बर्बादी ना हो गाड़ी चलाते वक्त हेलमेट का प्रयोग करना माता-पिता का सम्मान करना साथ ही मतदान का सही इस्तेमाल करना।
कर्नल जे के सिंह ने बताया कि अगर कोई भी व्यक्ति भारत के किसी भी कोने में क्या देश-विदेश में भी बैठा है तो वह व्हाट्सएप नंबर के माध्यम से इस योजना के तहत जोड़ सकता है।
“वक्त से लड़का जो नसीब बदल दे इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे। कल क्या होगा कभी मत सोचो क्या पता चल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल दे”
NEWS ANP के लिए नितेश के साथ अंजली की रिपोर्ट
