झरिया(JHARIYA) झरिया। झरिया सिंदरी मुख मार्ग पर गैस रिसाव के संबंध में झरिया कोलफिल्ड बचाओ समिति के कार्यकारणीय अध्यक्ष शिव बालक पासवान ने बुधवार को प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि झरिया शहर के चारों ओर बड़ी-बड़ी आर्टिफिशियल पहाड़ का निर्माण आउटसोर्सिंग, बीसीसीएल के द्वारा कर दिया गया है ।
वही बालू गद्दा के आग को दबा दिया,चार नंबर अन्य क्षेत्र जिसमें बनियाहीर पहले से ही अग्नि प्रभावित क्षेत्र से ग्रसित है और एकाएक बीच रोड में गैस रिसाव होना बहुत ही चिंतन का विषय है। यह बहुत बड़ा सवाल और जवाब देही भी है। कुल मिलाकर वहां 50 घरों को प्रभावित करने की सूचना है लेकिन बीसीसीएल प्रबंधन खाना पूरी पूर्ति कर उसे ढकने का जो प्रयास किया गया है वह और भी जानलेवा है क्योंकि गैस और अग्नि जो है वह आगे बढ़ेगा जिससे एक बड़ा हादसा होने की पूरी संभावनाएं बढ़ रही है। जहां तक राजनीतिक दलों का सवाल है सांसद हो विधायक हो अपनी रोटियां सेकती है और उसी रोटी के सेकने में जनता की भी भागीदारी बहुत बड़ी होती है।
जिसका नतीजा है कि कोई ठोस निर्णय अग्नि भूधसान प्रभावित क्षेत्र के लिए ना बीसीसीएल,ना कोल इंडिया मैनेजमेंट और ना ही केंद्र सरकार इस पर रणनीति बना रही है इसीलिए झरिया के झरियावासीयो को एक अपनी रणनीति तय करना होगा और इसके खिलाफ जनआंदोलन बनाने का प्रयास करना चाहिए। परंतु राजनीति दलों में बटने के कारण यूनिटी में भारी गिरावट है, तथा आउटसोर्सिंग प्रबंधन से लाभान्वित लोगों का मुख्य कारण है यह एक चिंताजनक सवाल है।
NEWSANP के लिए झरिया से अरविंद सिंह बुंदेला की रिपोर्ट