
धनबाद(DHANBAD)निरसा।निरसा क्षेत्र में कोयला चोरों का मनोबल कितना ऊंचा है उसका ताजा उदाहरण बीती रात उस समय देखने को मिली जब निरसा थाना की पुलिस रात्रि गश्ती के लिये निकली थी ..

निरसा के शाशनबेरिया के निकट जीटी रोड पर कोयला लोड वाहन का पीछा कर रहे थे तभी पीछे से अवैध कोयले के धंधेबाजों ने पुलिस गश्तीदल के जीप को जोरदार टक्कर मार दी जिससे गश्तीदल इंचार्ज एएसआई बिनोद सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गए , दल के अन्य पुलिस बल को भी चोटें आई । घटना मध्य रात्रि लगभग 11 बजे की बाद कि बताई जाती है । सूत्र के अनुसार घटना के बाद घायल एएसआई बिनोद सिंह को धनबाद असर्फी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इलाज चल रहा है ।

जानकर बतातें हैं कि कोयला चोर कितने शशक्त और निर्भीक हो गाए हैं कि अब वे पुलिस पर ही हमला करने लग गए हैं । कहीं ना कहीं यह जिला पुलिस की नाकामी का नतीजा है जिसके कारण कोयला चोरों की बनोबल सातवे आसमान में हैं।
NEWS ANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट…