बाघमारा(BAGHMARA) बाघमारा: ब्लॉक 2 क्षेत्र में संचालित डेको कंपनी के मनमानी तथा स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार नहीं देने के विरुद्ध में कोयला इस्पात मजदूर पंचायत का एकदिवसीय धरना ब्लॉक 2 क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष दिया गया जिसमें डेको कंपनी द्वारा सुरक्षा से लेकर पर्यावरण से लेकर स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने में असफल रहने तथा अडयल रवैया जिसके कारण औद्योगिक संबंध ब्लॉक 2 क्षेत्र में समाप्त होती दिख रही है
डेको इस रवैया पर अंकुश लगाए आउटसोर्सिंग कंपनी, विस्थापित परियोजना से प्रभावित लोगों के प्रति के साथ श्रमिक संगठनों के साथ सही बर्ताव नहीं करने के विरुद्ध में कोयला इस्पात मजदूर पंचायत द्वारा एकदिवसीय धरना दिया गया धरना में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि कोयला इस्पात मजदूर पंचायत के केंद्रीय सचिव दीप नारायण सिंह जी, केंद्रीय सचिव अवधेश सिंह जी, क्षेत्रीय सचिव गोपाल चन्द गोप तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता केशव पासवान, संचालन नितिन पाण्डेय ने की धरना में मुख्य रूप से उपस्थित दिलीप पासवान, कृष्ण कान्त पाण्डेय, लालबाबु महतो, शुभम कुमार, संजय रवानी, राजू रवानी, केशवर सिंह, सुरेश रवानी, इरफान अंसारी, राजेश पाण्डेय, विजय कुमार, राजीव रंजन त्रिवेदी, उत्तम कुमार ,
निताय कुमार महतो, सुकर बेलदार, जितेंद्र कुमार, पप्पू कुमार पासवान, अजय पासवान, मोहन कुमार, अर्जुन मोहली, संजय कुमार तिवारी, राम विलास पासवान, सूरज पासवान, अजय कुमार पासवान, तुलसी ठाकुर, जितेंद्र महतो, राजू नोनिया, मुहम्मद कोसर, मोहम्मद अलाउद्दीन राईन, आलम अंसारी, राहुल कुमार, विक्की कुमार, नीरज कुमार, बी के पासवान, सुनिता देवी , सावित्री देवी, झालू देवी, नंदनी देवी, रवि कुमार आदि उपस्थित थे।
NEWS ANP के लिए बाघमारा से धरमेन्द्र सिंह की रिपोर्ट..