बाघमारा(BAGHMARA): सीड बॉल मशीन का डेमो अधिकारियों और CISF के जवानों को दिखाया गया।
कोल इंडिया के चेयरमैन श्री प्रसाद ने BCCL के अधिकारियों को सुरक्षित कोयला उत्पादन करने पर बधाई देते हुए कोल का उत्पादन लक्ष्य बढ़ाने की बाते कही।
इस दौरान CMD समीरन दत्ता, डायरेक्टर फाइनेंस राकेश कुमार सहाय, DT संजय कुमार,DPM के रमैया, बरोरा एरिया वन महाप्रबंधक पीयूष किशोर, ब्लॉक टू महाप्रबंधक चितरंजन कुमार, AGM जी के मेहता, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक मुकेश कुमार, एच के हैना,एरिया सेल्स मैनेजर परमेन्द्र कुमार, एरिया ई एन एम अभय नारायण, संजय कुमार,ए एम पी कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी काजल सरकार, सी आई एस एफ के उप महानिरीक्षक बिनय काजला, कमंडेड विशाल शर्मा, सहायक समादेष्टा आर पी एस संबयाल, सहायक समादेष्टा चेला विग्नेश समेत कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
NEWS ANP के लिए बाघमारा से धरमेन्द्र सिंह की रिपोर्ट..
