
रांची (RANCHI)इस मामले में एक बार फिर झारखंड की सियासत का पर चल रहा है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सत्तारूढ़ दलों के विधायकों की गुरुवार को बैठक बुलाई हैजमीन घोटाले में एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को छठा सामान भेजा था। उन्हें मंगलवार को ED के समक्ष उपस्थित होना था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।
इस मामले में एक बार फिर झारखंड की सियासत का पर चल रहा है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सत्तारूढ़ दलों के विधायकों की गुरुवार को बैठक बुलाई है। इसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस पार्टी और राजद समेत सरकार को समर्थन दे रहे विधायक उपस्थित होंगे।
शाम चार बजे बुलाई गई है बैठक
उधर, भाजपा विधायक दल के नवनिर्वाचित नेता अमर कुमार बाउरी (Amar Kumar Bauri) नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में रहेंगे। सरकार को घेरने की रणनीति बनाने के लिए भाजपा 14 को विधायकों के साथ बैठक करेगी।
CM आवास पर सत्तारूढ़ विधायकों की बैठक शाम चार बजे बुलाई गई है। विधायकों को बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थिति रहने के लिए कहा गया है।