साहिबगंज।मुख्यमंत्री सह बरहेट विधायक के प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के चचेरे भाई धनंजय मिश्रा के हत्या और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रविंदर यादव व बासुकी प्रकाश हत्या सहित पहले महादेवगंज में चल रहे क्रेशर में मुंसी बनकर काम कर रहें आरोपी संदीप पाल को मिर्जाचौकी की पुलिस ने किया गिरफ्तार कर लिया है।
ज्ञात हो कि शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी नौशाद आलम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि
मिर्जाचौकी थाना कांड संख्या 15/21 दिनांक 13- 03- 2021धारा – 364/302/120 बी 34 (यूपी ) जो माननीय न्यायालय से जमानत पर मुक्त होने के पश्चात लगातार फिरार चल रहा था।गठित टीम के सदस्यों ने पेशेवर एवम तकनीकी तौर पर कार्रवाई करते हुए अभियुक्त संदीप पॉल जयश्री पॉल साकिन – खेलवानी थाना – बलुआ जिला – चंदौली (यू.पी) को मिर्जाचौकी से गिरफ्तार करने सफलता हासिल किया।
उल्लेखनीय है। कि अभियुक्त संदीप पॉल द्वारा अपने सहयोगी साथी के साथी के साथ दिनांक 13-03-2021 धारा – 364 /302/120बी/ 34 भादवि के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया था।इसके अतिरिक्त इनके विरुद्ध मुफस्सिल थाना कांड संख्या – 49/23 दिनांक – 27-05-2023 धारा – 147/148/149/302 भादवि एवम 27 धारा आर्म्स एक्ट ( रविन्द्र यादव जी हत्या) एवम जिरवाबाड़ी थाना कांड संख्या संख्या – 203/2022 दिनांक – 25- 08- 2022 धारा – 364/302/201/120बी भादवि (बबलू उर्फ प्रकाश बासुकी हत्या) के अंतर्गत दर्ज किया गया है।जिसमे फरार चल रहा था।और इनकी गिरफ्तार हेतु लगातार प्रयास किया किया जा रहा है।आगे एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि
गिरफ्तार अभियुक्त का अपराधिक इतिहास रहा है।
बता दूं कि गठित छापामारी दल में मिर्जाचौकी थाना प्रभारी प्रकाश रंजन , स.अ.नि. रमेश पांडे
के साथ पुलिस बल के जवान शामिल थे।
NEWS ANP के लिए रांची से V SIngh की रिपोर्ट..