झारखंड(JHARKHAND): झारखंड के CM हेमंत सोरेन और भारत में जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन और इकोनॉमी काउंसलर के बीच खास मुलाकात हुई। ये मुलाकात झारखंड के भविष्य के पन्नों में एक नया अध्याय जोड़ गयी। CM हेमंत सोरेन ने उन्हें झारखंड में निवेश की बदलती तस्वीर से रुबरु कराया। उन्होंने कहा “हमारा झारखंड प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध है। हम सिर्फ खनन नहीं, अवसर की भी खुदाई कर रहे हैं।” जर्मन राजदूत ने कहा कि “जर्मनी और झारखंड दोनों में कोयले की कहानियां हैं। तो क्यों न साथ मिलकर नई औद्योगिक इबारत लिखें?” जर्मनी ने कोल-आधारित उद्योगों, टेक्नोलॉजी ट्रांसफर, और सस्टेनेबल माइनिंग में सहयोग का भरोसा जताया। CM हेमंत सोरेन ने जर्मन कंपनियों को झारखंड में उद्योग, ऊर्जा, और स्टार्टअप क्षेत्र में निवेश का न्योता दिया। वहीं, यह भी भरोसा दिलाया कि जर्मन निवेशकों को सरल, सुरक्षित और संवेदनशील माहौल मिलेगा। राजदूत फिलिप एकरमैन ने CM को आधिकारिक दौरे के लिये जर्मनी आमंत्रित किया। वहीं, कहा, “हम चाहते हैं कि झारखंड की धरती पर जर्मनी का विश्वास पनपे, और साझेदारी की खुशबू दोनों देशों में बहे।” CM के साथ बैठक में मौजूद रहे अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, जिन्होंने विकास के विजन को स्पष्ट रूप से प्रस्तुत किया।
NEWSANP के लिए झारखंड से ब्यूरो रिपोर्ट

