
धनबाद(DHANBAD)निरसा। स्वछ्छ सर्वेक्षण 2023 में चिरकुंडा नगर परिषद को झारखंड में 13 वां रैंकिंग मिला है व पूरे भारतवर्ष में 1703 रैंकिंग तथा पूरे भारतवर्ष के इस्टजोन में 41वां रैंकिंग मिला है।
इसकी जानकारी देते हुए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संदीप पासवान व सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन ने बताया कि झारखंड में 39 शहरी निकायों में चिरकुंडा नगर परिषद को 13 वां रैंकिंग आया है वहीं पूरे भारतवर्ष में 3970 शहरी निकायों में से 1703 रैंकिंग व भारतवर्ष के इस्टजोन में 122 शहरी निकायों में चिरकुंडा नगर परिषद को 41 वां रैंकिंग आया है।उन्होने चिरकुंडा नगर परिषद को राज्य में 13 वां रैंकिंग मिलने पर नगर परिषद के कर्मियों व सुपरवाइजर अमर दास,चिनमय बनर्जी,अनिल साव,बैजू साव,ओंकारनाथ श्रीवास्तव,अनुप कुमार,रवि प्रजापति आदि को सराहनिय कार्य करने पर बधाई दी है।साथ ही उन्होने नगर परिषद के नागरिकों को भी बधाई दी है व नागरिकों से अपील किया है कि चिरकुंडा नगर परिषद को स्वछ्छ रखने में सहायता प्रदान करें ताकि 2024 के स्वछ्छ सर्वेक्षण में झारखंड में अव्वल स्थान ला सके।