रांची(RANCHI) मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में “झारखंड क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन” के प्रतिनिधिमंडल एवं जीईएल चर्च के बिशप सीमन तिर्की ने मुलाकात कर ‘क्रिसमस’ पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मौके पर मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने भी सभी को ‘क्रिसमस पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि ‘क्रिसमस’ पर्व एक-दूसरे से खुशियां बांटने वाला पर्व है। यह पर्व हम सभी को आपसी सौहार्द तथा एक-दूसरे के लिए समर्पण का परिचय देता है। मैं समस्त राज्यवासियों को ‘क्रिसमस’ पर्व के अवसर पर अपनी ओर से बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
इस अवसर पर विधायक श्री राजेश कच्छप, जीईएल चर्च के बिशप सीमांत तिर्की, कोषाध्यक्ष-सह-वित्त सचिव (जीईएल चर्च) श्री अटल खेस्स, ‘झारखंड क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन’ के मुख्य संरक्षक श्री सुजीत कुजूर, अध्यक्ष श्री कुलदीप तिर्की, कार्यकारी अध्यक्ष श्री अरविंद लकड़ा, महासचिव श्री विकास तुर्की सहित सदस्य श्री गोविंद टोप्पो एवं श्री अनिल उरांव उपस्थित थे।
NEWS ANP के लिए रांची से V SIngh की रिपोर्ट..
