बाघमारा(BAGHMARA) कार्यक्रम को संबोधित करते अतिथि एवं मंचासीन अतिथिगण
दुगदा.माँ शाकाम्भरी वत्स्ला भवानी पुजन समिति के तत्वाधान में दुगदा स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान पार्क में रविवार को माँ शाकाम्भरी वत्स्ला भवानी की वार्षिक पुजनोत्सव सह चौहान परिवार मिलन समारोह संपन्न हुआ. पुजा अर्चना वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया गया. इस दौरान देवी भवानी की जयकारे से पुरा क्षेत्र भक्ति मय वातावरण में सराबोर हो गया.
समारोह की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सियाराम प्रसाद चौहान ने की एवं संचालन कार्यकारी अध्यक्ष संत कुमार चौहान एवं सचिव देवानंद चौहान ने किया. मुख्य अतिथि बीसीसीएल के पूजन में चौहान समुदाय के महिलाएं पुरुष सैकड़ो की संख्या में बेरमो,बोकारो, धनबाद,बाघमारा से यहाँ पहुंच कर मां वत्सला भवानी के आगे मत्था टेका और समाज एवं राज्य की सुख समृद्धि की कामना की.समारोह के मुख्य अतिथि बीसीसीएल बरोरा प्रक्षेत्र डिप्टी जीएम बीड़ी प्रसाद ने कहा कि वत्सला भवानी देवी चौहान समाज समाज की कुलदेवी हैं.
पुरे भारतवर्ष में समाज के लोग 14 जनवरी मकर संक्रांति के दिन सामुहिक रूप से इनकी पूजा करते हैं. विद्या सागर हाई स्कूल के प्रधानाचार्य एसपी चौहान ने कहा समाज के उत्थान में सामाजिक, आर्थिक, सहित राजनीतिक प्रभाव का होना
अतिआवश्यक है.विद्या सागर हाई स्कूल के प्राचार्य एसपी चौहान ने कहा कि समाज को एकत्रित कर सशक्तिकरण पर कार्य करने की आवश्यकता है.समाज को हर दुष्टी कोण से उन्नत एवं प्रगति के पथ पर अग्रसर हो चिंतन मंथन करने की जरूरत है. सचिव देवानन्द चौहान ने कहा चौहान समाज अंतिम हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान के वंशज हैं. इसके बावजूद यह समाज में राजनीतिक चेतना का घोर अभाव है. कार्यकारी अध्यक्ष संत कुमार चौहान ने कहा कि शिक्षा ही मजबूत समाज की नींव है लोगों को बेटा बेटी में अंतर नहीं करना चाहिए.
जिप सदस्य संतोष कुमार पाण्डेय, विद्या सागर हाई स्कूल के उप प्राचार्य नीरु चौहान, दुगदा दक्षिणी मुखिया रूणम कुमारी, पूर्व प्रखंड प्रमुख अनिता गुप्ता, धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के केंद्रीय महामंत्री उमेश सिंह आदि ने भी समारोह को संबोधित किया.समारोह को सफल बनाने में चौहान समाज के दिलीप चौहान,सुरज देव चौहान, ज्योतिष चौहान,तिलक सिंह चौहान, अशोक चौहान,सुदामा चौहान, सुरेन्द्र चौहान बने लालबाबू चौहान,महेश चौहान,श्यामसुंदर चौहान,दयानंद चौहान आदि सहारनीय योगदान दिया.
NEWS ANP के लिए बाघमारा से धर्मेन्द्र की रिपोर्ट…
