गुमला में नक्सलियों ने कोहराम मचाया है। बीती देर रात करीब एक बजे बीकेबी, एमटू एवं डॉल्फिन कंपनी के आवासीय परिसर में खड़ी आठ गाड़ियों को फूंक डाला। करीब आधा दर्जन नक्सलियों ने इस दुस्साहिक वारदात को घाघरा-सेरेंगदाग रोड पर सतकोनवा गांव में अंजाम दिया।
घटना की फैली खबर के बाद गुमला के पुलिस कप्तान हरविंदर सिंह सहित कई छोटे-बड़े अधिकारी स्पॉट पर पहुंचे। वहां रहने वाले कंपनी के कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि नक्सलियों ने घर से बाहर निकाल हथियार के बल पर कब्जे में ले लिया। वहां खड़े डाल्फिन कंपनी के एक हाईवा को ब्लास्ट कर क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही बीकेबी कम्पनी की तीन हाईवा, एमटू कंपनी की एक हाईवा, डॉल्फिन कंपनी के एक टैंकर, पिकअप वैन तथा एक अन्य हाईवा को डीजल डालकर आग लगा दिया। इस आगजनी में करोड़ों रुपये के नुकसान का अंदेशा है।
नक्सलियों ने घटनास्थल पर कई पर्चे भी छोड़े। जिसमें बॉक्साइट उत्खनन करने वाले कंपनियां, ठेकेदार, पेटीदार होश में आओ, मशीनीकरण व मनमानी और जंगल पहाड़ से उत्खनन करना बंद करो, माइंस एरिया में आम जनता की मूलभूत समस्या स्वास्थ्य शिक्षा पेयजल खाद बीज इत्यादि समस्या का हल करो, मशीनीकरण बंद करो, बेरोजगारों को रोजगार दो, बॉक्साइट उत्खनन करने वाले कंपनी एवं पेटीदार ठेकेदार को संगठन से संपर्क किए बिना काम नहीं करने की चेतावनी दी गई है।
NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट..
